प्रतापगढ़: जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार को मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाशों को पुलिस ने लालगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बदमाशों की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
रविवार शाम को लालगंज पुलिस व स्वाट टीम प्रतापगढ़ को मुखबिर द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि जलेसरगंज में युवक को गोली मारने वाले बदमाश थाना क्षेत्र जेठवारा के ग्राम बढ़नी में एक मुर्गी फार्म में छुपे हुए हैं. उनमें से एक बदमाश को चोट भी लगी है, जिसका उपचार कराने की फिराक में हैं.
इस सूचना पर थाना लालगंज पुलिस व स्वाट टीम प्रतापगढ़ द्वारा मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबन्दी की गई. पुलिस वालों को देखकर मुर्गी फार्म में छुपे बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर शुरू कर दिया गया. इसके बाद बदमाश मौके से भागने लगे. पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया और थाना क्षेत्र लालगंज के लक्ष्मणपुर में बदमाशों को पुनः घेर लिया गया, यहां बदमाशों द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई. पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में 3 बदमाश गोली लगने से घायल हो गये. पुलिस द्वारा सभी घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध पिस्टल, तमंचे, कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं ग्राम कोटेदार की छीनी गई बाइक बरामद की है.
पढ़ें- एसटीएफ ने 4 करोड़ की ठगी के आरोपी 5 जालसाजों को किया गिरफ्तार, यूं करते थे ठगी