प्रतापगढ़: कोरोना वायरस के चलते जिले में चल रहे लॉकडाउन के दौरान आज कमिश्नर ने प्रतापगढ़ जिला अस्पताल सहित जिले में तैयार किए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्नर ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ कमिश्ननर ने बैठक भी की.
कमिश्ननर प्रयागराज जोन ने बैठक में अधिकारियों को इस कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए हिदायत दी. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किए गए लॉकडाउन का सभी लोग पालन करें. लॉकडाउन के दौरान सभी लोग अपने घर में अपने परिवार के साथ रहें, जिससे कोरोना वायरस जैसी महामारी पर भारत विजय प्राप्त कर सकें.