प्रतापगढ़: जनपद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नमाज पढ़कर घर जा रहे 14 वर्षीय तालिब की हत्या कर दी गई. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्रा ने कहा कि पूरी घटना नगर कोतवाली क्षेक्र के पूर्वी सहोदर की है. जहां बुधवार की रात नमाज पढ़ने के दौरान छोटे बच्चों में विवाद हो गया था. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि उसमें बड़े लोग भी शामिल हो गए. इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक को मारने के लिए अपने बच्चों को लाठी और डंडे दे दिया. जिससे उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. हद तो तब हो गई जब महिला ने युवक को मारने के इरादे से कुल्हाड़ी और खुरपा भी दे डाला. जिसके हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.आनन-फाान में घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया. लेकिन गुरुवार को इलाज के दौरान तालिब की मौत हो गई.
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्रा ने बताया तालिक के परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसमें 2 महिला सेमत एक अन्य नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ जारी है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- पत्नी को ससुराल भेजने से मना करने पर दामाद ने सास और साले पर कुल्हाड़ी से किया हमला