प्रतापगढ़: राजस्थान के कोटा से रविवार लाए गए 44 छात्रों को कुसमी स्थित सरोजिनी इंटर कॉलेज में रोका गया था, जहां पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके श्रीवास्तव सीओ सिटी अभय पांडे बीडीओ सदर की मौजूदगी में रैपिड किट से सभी छात्रों का कोरोना का टेस्ट किया गया. किसी में भी छात्र में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं. रविवार को ही छात्र-छात्राओं के परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया जायेगा.
योगी सरकार की पहल पर कोटा में फंसे मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं अपने घरों को लौटने का सिलसिला जारी है. प्रतापगढ़ में कुल 44 बच्चे आए इसमें 31 बच्चे और 13 बच्चियां शामिल है. प्रयागराज में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद इन सभी को प्रतापगढ़ लाया गया, जहा इनको नगर कोतवाली के सरोजिनी नायडू इंटर कॉलेज में रखा गया है.
अपर जिलाधिकारी शत्रुध्न वैश्य ने बताया की छात्रों का मेडिकल चेकअप और रैपिड टेस्ट कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद प्रमाण पत्र देने के बाद परिजनों से अंडरटेकिंग लेने के बाद उनको घर जाने की इजाजत दे दी जाएगी. बच्चों को उनके घर में भी 14 दिनों के लिए होम क्वारन्टीन किया जाएगा.