प्रतापगढ़: जीआरपी को शनिवार शाम करीब 6:38 बजे सूचना मिली कि प्रतापगढ़ दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस ट्रेन में किसी ने बैग में बम रख दिया है. खबर सुनते ही हड़कंप मच गया. इस बात की सूचना आरपीएफ और रेलवे के अफसरों को भी दी गई.
सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र यादव मौके पर पहुंचे. पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरु किया. एक-एक कर ट्रेन के सभी कोच खंगाले गए. करीब एक घंटे तक चेकिंग के एक बैग मिला जो लावारिस था. वह बैग कपड़े से भरा हुआ था.
इसे भी पढ़ेः चलती ट्रेन के सामने सेल्फी ले रहे थे दो दोस्त, दोनों की दर्दनाक मौत
बैग की जांच के बाद कुछ न मिलने पर पुलिस व रेल अफसरों ने राहत की सांस ली. घंटों बाद शाम को ट्रेन प्रतापगढ़ से आगे बढ़ाई गई. एडिशनल एसपी पूर्वी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना आरपीएफ सिटी कंट्रोल रूम (rpf city control room) से मिली थी.
इसके बाद ट्रेन की सघन चेकिंग की गई लेकिन कुछ नहीं मिल सका. सतर्कता के चलते रविवार को भी तमाम ट्रेनों में चेकिंग की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप