प्रतापगढ़: जिले के महेशगंज थाना क्षेत्र स्थित हरिकेश गांव निवासी समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव राकेश शुक्ल के भाई अश्वनी शुक्ला पर लाठी से हमला कर दिया गया. सिर में गंभीर चोट होने पर परिजन उन्हें रायबरेली से राजधानी लखनऊ स्थित केजीएमयू लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज की है.
महेशगंज थाना क्षेत्र के पूरे हरिकेश निवासी राकेश शुक्ल समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव हैं. उनके छोटे भाई अश्वनी कुमार शुक्ल (48) ने गांव के ही युवक हृदय लाल उर्फ दुम्मा पुत्र कल्लू बनवासी को पैसे उधार दिए थे. रविवार को दोनों में रुपये लेनदेन की बात हुई. हृदयलाल ने सोमवार की सुबह नौ बजे पैसा देने के लिए उन्हें बुलाया था. लिहाजा, अश्वनी सोमवार की सुबह छह बजे ही पैसे मांगने हृदयलाल के घर पहुंच गए. इसी बात को लेकर युवक से उनकी कहासुनी हो गई और मामूली बात विवाद में तब्दील हो गई.
बताया जाता है कि बात बढ़ने पर हृदयलाल ने लाठी से अश्वनी पर हमला कर दिया. सिर में गंभीर चोट लगने से वह घायल हो गए. सूचना पर परिजन पहुंचे और उन्हें रायबरेली ले गए. प्राथमिक उपचार के बाद भी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के केजीएमयू रेफर कर दिया. केजीएमयू में इलाज के दौरान शाम को उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-कूड़ा डालने के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे
एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि उधार के रुपये मांगने पर विशेष सचिव(IAS) के भाई पर लाठी से प्रहार किया गया. विशेष सचिव राकेश शुक्ल की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.