प्रतापगढ़ः सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ में ताबड़तोड़ कुंडा, विश्वनाथगंज व प्रतापगढ़ में जनसभाओं को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा और योगी पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि जब से बीजेपी की जनता ने खड़ी कर दी खटिया, तब से इनके बयान हो गए घटिया. जिले की सात विधानसभाओं में 6 पर सपा ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है. वहीं, रामपुरखास में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा को समर्थन दिया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि देश का नौजवान रात को खेत की रखवाली करता है. सुबह फौज में जाने के लिए तैयारी में लगता है पर भाजपा सरकार आते ही सेना में भर्ती रुक गई है. प्रदेश में सपा सरकार बनते ही पुलिस व सेना में जवानों की भर्तियां चालू की जायेंगी. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनते ही कर्मचारियों को उनकी पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी. अखिलेश यादव ने दावा किया कि सपा की सरकार बनते ही सरकारी नौकरियों में 33% महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा. महिलाओं द्वारा बनाए गए स्वयं सहायता समूहों को सरकार दो लाख तक की आर्थिक मदद करेगी, जिससे महिलाएं स्वावलंबी बन सकें. उन्होंने जनता से कुंडा से गुलशन यादव, बाबागंज से गिरीश पासी, विश्वनाथगंज से सौरभ सिंह, प्रतापगढ़ से कृष्णा पटेल, पट्टी से रामसिंह पटेल व रानीगंज से डॉ. आरके वर्मा को जिताने की अपील की.
यह भी पढेंः दूध-गन्ना और मटर उत्पादन में उत्तर प्रदेश नंबर वन : अमित शाह
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला नेता बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि किसानों की आय दुगनी कर देंगे पर आज किसान को अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. सपा सरकार में 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. इस जनसभा में उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को माफिया बताने वाली भाजपा में सबसे ज्यादा माफिया हैं. इस सरकार में तो माफियाओं के लिए पुलिस अधीक्षक क्रिकेट की पिच बनाता है. कुंडा में कहा कि मैं कुंडा के लोगों से विशेष निवेदन करने आया हूं कि कुंडा के लोगों को हमेशा मंत्री मिलता था. पहले भाजपा और सपा सरकार में मंत्री बन जाते थे, इस बार रह गए खाली हाथ. कुंडा में अन्याय की सभी सीमा लांघी गई हैं, कुंडा में बदलाव होगा. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये नारा बड़ा अच्छा निकाला है, 'लहर बड़ी करारी है..चिलम पर साइकिल भारी है'.
अखिलेश ने राजा भइया पर निशाना साधते हुए कहा कि कुंडा में अन्याय की सभी सीमा लांघी गई हैं, कुंडा में बदलाव होगा. कुंडा के लोग बताओ कुंडी लगा दोगे कि नहीं लगा दोगे. यहां पर जो लोग लागतार जीत रहे हैं, क्या उनके लिए कुंडी लगाओगे की नहीं लगाओगे. ऐसी कुंडी लगना की खोल न पाएं. हमारे बाबा मुख्यमंत्री जो कह रहे थे गर्मी निकाल देंगे बताओ ठंडे पड़ गए कि नहीं पड़ गए. बाबा जी कह रहे हैं हमें कि हम 12 बजे उठते हैं अब से हम उनके घर के भी नजर रखने लगे शाम को दिखाई देता है की धुंआ उड़ता है.
प्रयागराज में जनसभा की
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि काका तो चले गए अब बाबा का नंबर है. और बुलडोजर खराब हो गया है. प्रयागराज दक्षिणी के प्रत्याशी रईस चंद्र शुक्ल उत्तरी से प्रत्याशी हर्षवर्धन बाजपेयी पश्चिमी से प्रत्याशी रिचा सिंह के समर्थन में रोड शो किया. अखिलेश यादव ने अमित शाह के सपा मतलब संपती इकट्ठा करो और परिवार का भला करो के तंज पर जवाब देते हुए और कृषि कानून का जिक्र करते हुए कहा कि, जब सरकार ने यूपी और पंजाब में चुनाव को देखते हुए काका यानी काले कानून वापस ले लिये तो बाबा यानी सीएम योगी भी वापस होंगे. अखिलेश ने कहा कि बाबा जी कहते हैं की गरमी बहुत है, यूपी में दो चरणों में हारे हैं, अभी भी मान नहीं रहे हैं. गरमी निकालने वालों की जनता भाप निकाल देगी. उन्हनों कहा कि फौज में गरमी की जरूरत होती है. इसलिये सरकार बनने पर युवाओं को फौज और पुलिस में नौकरी मिलेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वासनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप