प्रतापगढ़: कोविड-19 के लिए संविदा कर्मियों के साक्षात्कार के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे. इस दौरान न तो सामाजिक दूरी का खयाल रक्खा गया और ना ही लोगों ने मास्क लगा रखा था. कोरोना को लेकर जागरूक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में दिन भर लोगों की भारी भीड़ जमा रही.
मंगलवार को जिला अस्पताल के सीएमओ ऑफिस में कोविड-19 महामारी के नियंत्रण और रोकथाम के लिए चिकित्सक, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, चेस्ट फिजीशियन के पदों के लिए साक्षात्कार था. सीएमओ ने कुछ दिन पहले जिलाधिकारी के निर्देश पर कोविड-19 के अन्तर्गत संविदा पर नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की थी.
अफरा-तफरी का रहा माहौल
साक्षात्कार के लिए 18-19 अगस्त का दिन तय किया गया था. सीएमओ ऑफिस में दिन में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच का समय रखा गया था. ऑफिस के बाहर लोगों की सुबह से ही भीड़ जमा होने लगी. हालात इतने खराब हो गए कि सीएमओ कार्यालय में अंदर से ताला लगाना पड़ा. सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया. हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल रहा.
उम्मीद से अधिक आ गए लोग
सामाजिक दूरी की जगह एक-दूसरे से लोग जूझते मिले. दिन भर जिला अस्पताल में भारी भीड़ जुटी रही. सीएमओ अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार ने कोविड 19 के मद्देनजर बजट भेजा है. जिलाधिकारी की संस्तुति पर ये साक्षात्कार कराया जा रहा है. लोग उम्मीद से अधिक आ गए हैं. सामाजिक दूरी का पालन कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि यह सभी नियुक्तियां 31 मार्च 2021 तक के लिए हैं. इन्हें तनख्वाह दी जाएगी और अलग से टीए-डीए नहीं दिया जाएगा. इसमें निश्चेतक और चेस्ट फिजीशियन के तीन-तीन पद हैं. एमबीबीएस चिकित्सकों के छह पद हैं. स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के 32-32 पद हैं, जिनपर भर्ती प्रक्रिया चल रही है.