प्रतापगढ़: प्रसपा (Pragatisheel Samajwadi Party) मुखिया शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) शुक्रवार को सामाजिक परिवर्तन यात्रा (Samajik Parivartan Yatra) का रथ लेकर जिले के देल्हूपुर स्थित विश्वनाथगंज पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. सरकार पूरी तरह से फेल है.
राजा भैया से गठबंधन के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि सभी समान विचारधारा व सेकुलर पार्टियों के एक होने का लगातार प्रयास कर रहे हैं, ताकि भाजपा को हराया जा सके. समाजवादी पार्टी (सपा) पहली प्रथमिकता है. वहीं आगरा में पुलिस कस्टडी में हुई दलित की मौत पर उन्होंने कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. सरकार पूरी तरह से फेल है.
केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए शिवपाल ने कहा कि सात साल में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. सिर्फ झूठ बोलते रहे. ना तो कालाधन वापस आया, ना ही किसानों की आय दोगुनी हुई और ना ही लोगों के खातों में 15 लाख आए. 100 दिनों के भीतर भ्रष्टाचार खत्म करने की बात कही गई थी, लेकिन भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है.
वहीं गुरुवार को फतेहपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार 'ठोको, गोली मारो और किसी व्यक्ति की जीवन भर की कमाई बर्बाद कर दो' की नीति पर चल रही है. उन्होंने कहा कि विकास का दावा करने वाली योगी सरकार में विकास नाम की कोई चीज नहीं हुई है. पूरे प्रदेश में सड़कों की हालत बदतर है और सरकार चौतरफा विकास की बात कर रही है. उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल नाम बदलने और पहले हुए कामों को अपना बताने का काम कर रही है.