प्रतापगढ़ः रामचरितमानस पर टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. रामचरितमानस को लेकर पहले स्वामी प्रसाद मौर्य टिप्पणी फिर मौर्य के समर्थन में रानीगंज के सपा विधायक डॉ आरके वर्मा के ट्वीट को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी बीच भाजपा नेता की तहरीर पर इन दोनों नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके विरोध में अनुसूचित मोर्चा ने बुधवार को जिला कचहरी में प्रदर्शन किया गया. यहां पहले से मौजूद एक पक्ष जो डॉ आरके वर्मा का विरोध का विरोध कर रहा था उसने प्रदर्शनकारियों की जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मामले को शांत कराया.
दरअसल भाजपा नेता सन्तोष मिश्र एडवोकेट ने मंगलवार को नगर कोतवाली में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और रानीगंज विधायक दोनों नेताओं के खिलाफ रामचरितमानस को लेकर किए गए टिप्पणी को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद बुधवार को अनुसूचित मोर्चा के बैनर तले भारी संख्या में लोग हांथों में अंबेडकर की फोटो और तख्तियां और बैनर लिए कचहरी पर प्रदर्शन और नारेबाजी की. यहां पहले से मौजूद एक पक्ष जो रामचरितमानस को लेकर साप विधायक आरके वर्मा के ट्वीट का विरोध कर रहा था उनसे उनका विवाद हो गया. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने प्रदर्शनकारियों को पीटना शुरू कर दिया, इसके बाद कचहरी परिसर में भगदड़ मच गई. इस दौरान एक नेता को भी लोगों ने पकड़ जमकर पिटाई कर दी और उनके बैनर को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मामले को शांत कराया.
वहीं, सीओ सिटी सुबोध गौतम ने बताया कि नगर कोतवाली में सन्तोष मिश्र ने तहरीर पर धर्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में सपा नेताओं एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य व विधायक डॉ. आरके वर्मा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही हैं. वहीं कचहरी परिसर में दो पक्षों में विवाद की जानकारी मिली थी. पुलिस ने शांति भंग के मामले में कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ेः Barabanki के इंटर कॉलेज में दुर्गंध से बिगड़ी छात्रों की तबीयत, खांसी के साथ सांस लेने में हुई दिक्कत