प्रतापगढ़: जिले में रेलवे पुलिस ने गुरूवार को एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी दलाल फर्जी आईडी से ई-टिकट बनाने का काफी समय से खेल कर रहा था. रेलवे पुलिस ने आरोपी के पास से लैपटॉप व मोबाइल बरामद किया है.
रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
मामला प्रतापगढ़ जिले के कौशरअली कंधई थाना इलाके का है. मोबिन नाम के युवक को तत्काल टिकट का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लोगों से पैसे हड़पने के आरोप में आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक कई राज्यों में रेलवे ई-टिकट की दलाली और सॉफ्टवेयर की खरीद फरोख्त में लिप्त रहता था. आरपीएफ ने लैपटॉप और मोबाइल, साइबर सेल में पड़ताल के लिए भेज दिया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया है.
कई राज्यों से थे संबंध
आरपीएफ का आरोप है कि मोबिन ने कई फर्जी आईडी बना रखी थी, जिसके जरिए वह टिकट दलाली का काम करता था. महाराष्ट्र और औरंगाबाद में पकड़े गए दलालों के गैंग के खुलासे के बाद ही मोबिन के काम का भी खुलासा हुआ. सूत्रों के अनुसार दलाली का यह गैंग बिहार, समस्तीपुर, हाजीपुर और उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जिले में सक्रिय टिकट दलालों से भी संबंधित हैं.