प्रतापगढ़ : जिले के कंधई थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां घर में सो रही किशोरी को पड़ोसी गांव के कुछ लोगों ने तमंचे के बल पर अगवा कर लिया. इसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों ने किशोरी का अश्लील वीडियो भी बनाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. पीड़िता के पिता का आरोप है कि पुलिस ने नामजद तहरीर मिलने पर भी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इधर, वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस थाने के दरोगा की तारीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस ने पीड़ित पिता से बदलवाई तहरीर
बता दें कि कंधई थाना क्षेत्र में एक गांव में सप्ताह भर पहले घर में सो रही किशोरी को तमंचे के बल पर पड़ोसी गांव के कुछ लोगों ने अगवा कर लिया. आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर किशोरी का अश्लील वीडियो भी बना लिया. इसके बाद उनके चंगुल से किसी तरह बचकर घर पहुंची किशोरी ने परिजनों को आपबीती सुनाई. इस पर पीड़ित का परिवार कंधई थाने पहुंचा जहां पुलिस ने गैंग रेप का मुकदमा दर्ज करने की बजाय पीड़िता से तहरीर बदलवा कर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
यह भी पढ़ें : युवती ने शादी का बनाया दबाव, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने शुरू की लीपापोती
सामूहिक दुष्कर्म की शिकार किशोरी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. इसके बाद अफसरों ने मामले को संज्ञान में लिया तो प्रकरण में लीपापोती करने वाले कई पुलिस अधिकारियों की फटकार भी पड़ी. दरोगा राजेश राय की तहरीर पर दूसरा मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं, पुलिस ने लड़की को 3 दिन से मेडिकल के लिए अभी तक अपने कब्जे में लिया हुआ है. परिवार वालों का कहना है कि मेडिकल होने के बाद भी अभी तक लड़की को उनके सुपुर्द पुलिस नहीं कर रही है. हम लोग सरकार से न्याय चाहते हैं.
पुलिस ने कहा, तहरीर बदलने का आरोप गलत
सीओ अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया. आरोपियों को चिह्नित कर लिया गया है. उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है. तहरीर बदलने का आरोप गलत हैं.