प्रतापगढ़: पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है. शुक्रवार से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है. कोरोना संकट के बीच इस बार रमजान का माह कुछ नियम और शर्तों के तहत बीतेगा.
पाक रमजान माह की शुरुआत 24 अप्रैल को चांद का दीदार होने के बाद 25 अप्रैल को रोजा रखने से शुरू होगी. अप्रैल और मई की तपती गर्मी में रोजेदार 15 घंटे तक रोजे रखेंगे. पहला रोजा 14 घंटे 33 मिनट का होगा, जबकि इस रमजान में सबसे लंबा रोजा 15 घंटे 15 मिनट का होगा, जो माह रमजान का आखरी रोजा होगा.
माइनॉरिटीज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मौलाना ताजदार अहमद ने बताया कि इस बार मुकद्दस रमजान के रोजों का समय पहले असरे में कम तो आखरी असरे में अधिक होगा.
मौलाना ताजदार अहमद ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों के पालन करने की अपील की. उन्होेंने कहा कि घर में ही लोगों को नमाज, तरावीह व इफ्तार का एहतिमाम करना होगा.