प्रतापगढ़: कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भैया के पिता और भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह बुधवार को एक विशेष समुदाय के गेट को हटाने को लेकर धरने (raja bhaiya father uday pratap singh) पर बैठ गए हैं. धरना प्रदर्शन के जरिए वे जिला प्रशासन से विशेष समुदाय द्वारा लगाए गए गेट को हटाने की मांग कर रहे हैं.
राजा उदय के धरने (uday pratap singh protest) पर बैठने की सूचना पाकर एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे और राजा उदय प्रताप को मनाने की कोशिश किया. लेकिन, उन्होंने अपना धरना समाप्त नहीं किया. राजा उदय प्रताप सिंह का साफ कहना है कि जब तक शेखपुर गांव में लगा विशेष समुदाय का गेट नहीं हटाया जाएगा, तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे.
यह भी पढ़ें: पत्नी की हत्या के आरोप में पति और उसका साथी गिरफ्तार
उन्होंने आगे कहा कि विशेष समुदाय के द्वारा बनाए घए गेट से हमारे हिन्दू समाज के लोग उसके नीचे गुजरने के लिए मजबूर है. इसी मुद्दे को लेकर दो दिन पहले ट्वीट भी किया था. लेकिन, प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं किया. कुंडा तहसील में धरने पर राजा उदय प्रताप के बैठने पर वहां वकीलों और लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई है,राजा उदय प्रताप गेट हटाने की माँग को लेकर अड़े हुए है,और प्रशासन और राजा के बीच गेट को लेकर रार हो गयी है,
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप