प्रतापगढ़: यूपी के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाले हिस्ट्रीशीटर सभाजीत यादव के कथित भांजे चंदन यादव की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के बिनैका स्थित सभापति यादव के घर के साथ सुलतानपुर के कादीपुर में भी दबिश दी. हालांकि मुकदमा दर्ज होने के 50 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.
पुलिस अफसरों का दावा है कि मंत्री को धमकी देने वाले युवक और इनामिया सभाजीत यादव को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ बिनैका गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को आसपुर देवसरा के बिनैका निवासी हिस्ट्रीशीटर सभापति यादव के आवास पर रविवार को सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में सुलतानपुर के कादीपुर के रहने वाले चंदन यादव ने जान से मारने की धमकी दी थी. चंदन यादव ने 25 हजार के इनामिया सभाजीत को अपना मामा बताते हुए सरेआम मोती सिंह को गोली मारने की धमकी दी थी. इसकी भनक तक पुलिस को नहीं लगी.
सोशल मीडिया पर चंदन यादव का धमकी भरा वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसओ आसपुर देवसरा ने चंदन यादव व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है. बुधवार को सीओ पट्टी ने भारी फोर्स के साथ बिनैका स्थित हिस्ट्रीशीटर के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला. सभाजीत यादव और उसका भाई दोनों फरार मिले.
कैबिनेट मंत्री को धमकी देने वाले चंदन यादव की तलाश में पुलिस सुलतानपुर के कादीपुर में डटी रही पर किसी को सफलता नहीं मिली. वहीं बिनैका गांव में भारी पुलिस बल तैनात है. पूरा गांव छावनी में तब्दील है.
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेंद्र सिंह ने फोन पर बताया कि आरोपी की तलाश में टीमें लगी हुई हैं. वह घर एवं संभावित ठिकानों पर नहीं है. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. वायरल वीडियो में मौजूद लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: यूपी के ग्राम्य विकास मंत्री मोती सिंह को जान से मारने की धमकी, वीडियो वायरल
पुलिस ने आरोपी चंदन के कुछ रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. अखिल भारतीय यदुवंशी सभा के कुछ लोग भी गांव में पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया. ये जौनपुर से चलकर पहुंचे थे.