ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: प्रतापगढ़ में शुरू हुईं चुनाव की तैयारियां - परिसीमन

उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के नए परिसीमन के बाद ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों की आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. जिसके बाद प्रतापगढ़ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. चुनाव के दावेदार भी अपने-अपने इलाकों में सक्रिय नजर आ रहे हैं.

पंचायत चुनाव: प्रतापगढ़ में शुरू हुईं चुनाव की तैयारियां
पंचायत चुनाव: प्रतापगढ़ में शुरू हुईं चुनाव की तैयारियां
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 7:19 AM IST

प्रतापगढ़: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इन पंचायतों के दावेदार भी चुनाव को लेकर अपने-अपने इलाकों में तैयारियां कर रहे हैं‌. हालांकि पंचायत चुनाव की तारीख की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है. पंचायतों के इस बार के नए परिसीमन के बाद ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों की सूची जारी कर दी गई है.

पंचायत चुनाव: प्रतापगढ़ में शुरू हुईं चुनाव की तैयारियां


प्रतापगढ़ में जिला पंचायत सदस्य की 57, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 1434, ग्राम पंचायत सदस्य की 14923 और ग्राम प्रधान के 1193 पदों पर निर्वाचन होना है. वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष के एक पद और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के 17 पदों पर अपरोक्ष रूप से निर्वाचन होना है. प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जिले के कुल 26,200,52 मतदाता करेंगे.

पंचायत चुनाव की डेमोग्राफिक रिपोर्ट परिसीमन के बाद यह हुआ बदलाव परिसीमन के बाद इस बार जिले में कुछ बदलाव हुआ है. जहां 2015 के चुनाव में ग्राम पंचायत की 1255 सीटों में 62 सीट इस बार कम हुई हैं. इसकी संख्या घटकर 1193 रह गई है. वहीं, ग्राम पंचायतों के जहां 2015 में 1255 वार्ड थे वहीं यह घटकर इस बार 1193 बचे हैं. वहीं क्षेत्र पंचायत के वार्ड 1526 से घटकर इस बार 1434 रह गए हैं. वहीं, जिला पंचायत सदस्य के वार्डों में 61 मे घटकर 57 हुआ है. 57 वार्डों पर ही इस बार भी चुनाव होना है. इसके क्षेत्र पंचायत 92 सीटों पर चुनाव होना है. यहां 17 सीटों में ही ब्लाक प्रमुख का चुनाव होना है.

प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव की तैयारी तेज

जिले के 17 ब्लाकों में 1193 ग्राम पंचायतें हैं जिनमें कुल जनसंख्या की बात करे तो 32,09,141 जिनमें कुल मतदाता 26,20,052 है.

पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी

डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में सबसे महत्वपूर्ण कार्य परसीमन का था, जिसे पूरा कर लिया गया है. इसमें कुछ ग्रामीण जनसंख्या नगरीय जनसंख्या में शामिल की गई है. जिसके बाद कुछ ग्राम पंचायतों की संख्या घटी है. हमारे जिला पंचायत के वार्ड को छोड़कर क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायतों के वार्डों की भी संख्या घटी है. पिछले चुनाव में ग्राम पंचायतों की संख्या 1255 थी. नए परिसीमन के बाद इसमें 62 सीट कम हुई हैं. इसकी संख्या 1193 रह गई है. वहीं, ग्राम पंचायतों के जहां 2015 में 16523 वार्ड थे, जो घटकर इस बार 14923 रह गए हैं. वहीं, क्षेत्र पंचायत के वार्ड 761 से घटकर इस बार 1434 रह गए हैं, जिला पंचायत के वार्ड 2015 मे 61 थे, जो घटकर इस बार 57 रह गए हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी की तैयारियां काफी हद तक पूरी की जा चुकी हैं.

प्रतापगढ़: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इन पंचायतों के दावेदार भी चुनाव को लेकर अपने-अपने इलाकों में तैयारियां कर रहे हैं‌. हालांकि पंचायत चुनाव की तारीख की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है. पंचायतों के इस बार के नए परिसीमन के बाद ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों की सूची जारी कर दी गई है.

पंचायत चुनाव: प्रतापगढ़ में शुरू हुईं चुनाव की तैयारियां


प्रतापगढ़ में जिला पंचायत सदस्य की 57, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 1434, ग्राम पंचायत सदस्य की 14923 और ग्राम प्रधान के 1193 पदों पर निर्वाचन होना है. वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष के एक पद और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के 17 पदों पर अपरोक्ष रूप से निर्वाचन होना है. प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जिले के कुल 26,200,52 मतदाता करेंगे.

पंचायत चुनाव की डेमोग्राफिक रिपोर्ट परिसीमन के बाद यह हुआ बदलाव परिसीमन के बाद इस बार जिले में कुछ बदलाव हुआ है. जहां 2015 के चुनाव में ग्राम पंचायत की 1255 सीटों में 62 सीट इस बार कम हुई हैं. इसकी संख्या घटकर 1193 रह गई है. वहीं, ग्राम पंचायतों के जहां 2015 में 1255 वार्ड थे वहीं यह घटकर इस बार 1193 बचे हैं. वहीं क्षेत्र पंचायत के वार्ड 1526 से घटकर इस बार 1434 रह गए हैं. वहीं, जिला पंचायत सदस्य के वार्डों में 61 मे घटकर 57 हुआ है. 57 वार्डों पर ही इस बार भी चुनाव होना है. इसके क्षेत्र पंचायत 92 सीटों पर चुनाव होना है. यहां 17 सीटों में ही ब्लाक प्रमुख का चुनाव होना है.

प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव की तैयारी तेज

जिले के 17 ब्लाकों में 1193 ग्राम पंचायतें हैं जिनमें कुल जनसंख्या की बात करे तो 32,09,141 जिनमें कुल मतदाता 26,20,052 है.

पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी

डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कि पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में सबसे महत्वपूर्ण कार्य परसीमन का था, जिसे पूरा कर लिया गया है. इसमें कुछ ग्रामीण जनसंख्या नगरीय जनसंख्या में शामिल की गई है. जिसके बाद कुछ ग्राम पंचायतों की संख्या घटी है. हमारे जिला पंचायत के वार्ड को छोड़कर क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायतों के वार्डों की भी संख्या घटी है. पिछले चुनाव में ग्राम पंचायतों की संख्या 1255 थी. नए परिसीमन के बाद इसमें 62 सीट कम हुई हैं. इसकी संख्या 1193 रह गई है. वहीं, ग्राम पंचायतों के जहां 2015 में 16523 वार्ड थे, जो घटकर इस बार 14923 रह गए हैं. वहीं, क्षेत्र पंचायत के वार्ड 761 से घटकर इस बार 1434 रह गए हैं, जिला पंचायत के वार्ड 2015 मे 61 थे, जो घटकर इस बार 57 रह गए हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी की तैयारियां काफी हद तक पूरी की जा चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.