प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आगामी दीपावली के त्यौहार को देखते हुए क्राइम की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुस्तैद है. इसी को लेकर पुलिस और प्रतापगढ़ एसपी लगातार सड़कों पर उतर कर चेकिंग अभियान चला रही है.
प्रतापगढ़ जिले की नगर कोतवाली अंतर्गत कटरा चौराहे पर एक बार फिर गाड़ी पर लगे काले शीशे के खिलाफ प्रतापगढ़ एसपी सतपाल अंतिल ने अभियान शुरू किया. जिसके तहत पुलिस ने 230 गाड़ियों को रोककर उनपर लगे काले शीशे को हटवाया. आगामी दीपावली त्यौहार को देखते हुए पुलिस काले शीशे वाली गाड़ियों के खिलाफ बेहद चौकन्नी है और इनके खिलाफ जगह-जगह अभियान चला रही है.
प्रतापगढ़ एसपी सतपाल अंतिल भारी पुलिस बल के साथ कटरा चौराहे पर पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि दीपावली त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं. इस बीच चेकिंग के दौरान 230 गाड़ियों की काली फिल्म उतारी गई और तकरीबन 270 वाहनों का चालान किया गया.
इसे भी पढे़ं - हाथरस में एसपी ने शराब की दुकानों में चलाया चेकिंग अभियान