प्रतापगढ़: योगी सरकार की सख्ती के बाद जिले की पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. पुलिस ने सोमवार देर रात पट्टी थाने के टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस अपराधी के पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है.
दरअसल, एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है. मुखबिर की सूचना पर थाना पट्टी के जगदीशपुर मोड़ के पास उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा. इसमें पट्टी थाने के टॉप टेन अपराधी पन्ना उर्फ नन्हे को गिरफ्तार कर लिया गया.
अपराधी पन्ना पट्टी थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से एक 312 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है. प्रतापगढ़ में अपराधियों के खिलाफ लगातार पुलिस धरपकड़ कर रही है. हर थाने में टॉप टेन अपराधी का रिकॉर्ड चस्पा किया गया है.