प्रतापगढ़ः नगर कोतवाली के कटरा मेदिनीगंज में हाईवे के पास एक खेत में 16 फरवरी को एक युवक का शव पाया गया था. पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया. पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर हत्या को अंजाम दिया था. प्रेमी ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
एएसपी पूर्वी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि लखनऊ वारणसी हाईवे के कटरा मेदनीगंज के पूरे ललन सिंह निवासी पिंटू सरोज का शव 16 फरवरी को घर से थोड़ी दूर सरसों के खेत में पाया गया था. उन्होंने बताया कि पिंटू सरोज की पत्नी राधिका उर्फ रिंकू का अवैध संबंध पड़ोस में रहने वाले तनवीर आलम से था. इस बात की जानकारी होने पर पिंटू सरोज ने अपनी पत्नी लड़ाई हुई थी. पिंटू की पत्नी ने ये बात अपने प्रेमी तनवीर आलम को बताई. तनवीर ने प्यार में बाधक बन रहे पिंटू को रास्ते से हटाने के लिए अपने 3 साथियों जीशान कुरैसी, शादान उर्फ बाबू व रमेश को तैयार कर लिया. 15 फरवरी की रात मौका पाकर तनवीर आलम ने अपने साथियों के साथ मिलकर पिंटू सरोज के मफलर से गला कसकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को हाइवे किनारे सरसों के खेत मे फेंक कर फरार हो गए.
इसके बाद खेत में युवक का शव मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त पिंटू सरोज के रूप में की. मौके पर पहुंची पत्नी भी आंसू बहाते हुए पुलिस को गुमराह करती रही. वहीं, पुलिस द्वारा कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ में पिंटू की हत्या अवैध संबंधों में होने की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने पिंटू की हत्या करने वाले तनवीर, मृतक की पत्नी राधिका और रमेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि 2 अन्य अभियुक्तों जीशान व शादान की गिरफ्तारी को पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.