ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में वकीलों का अनोखा प्रदर्शन, BJP सांसद और विधायक का फूंका पुतला, फिर किया श्राद्ध - वकीलों का अनोखा प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ की पट्टी तहसील के 124 गांवों को सदर तहसील में शामिल किया जा रहा है. वकील इसी बात का विरोध कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 8:05 PM IST

वकीलों के विरोध का कारण बताते पट्टी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधारमण मिश्र.

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ की पट्टी तहसील में शुक्रवार को वकीलों ने भाजपा सांसद और विधायक के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं ने भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता और विधायक राजेंद्र मौर्य का पुतला फूंका. अधिवक्ताओं का यह विरोध प्रदर्शन और आंदोलन बीते तीन दिनों से जारी है, लेकिन शुक्रवार को वकीलों का आक्रोश बढ़ गया. जिसको लेकर तहसील गेट पर अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

पट्टी तहसील के 124 गांव को हटाकर सदर तहसील में जोड़ दिया गया है, जिससे वकीलों में काफी आक्रोश व्याप्त है. इसी मामले को लेकर तहसील के सभी अधिवक्ता बीते तीन दिन से विरोध प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन शुक्रवार को आंदोलन तेज करते हुए वकीलों ने सांसद संगम लाल गुप्ता और विधायक राजेंद्र मौर्य का पुतला फूंका.

पट्टी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधारमण मिश्र ने कहा कि पट्टी तहसील के 124 गांवों को काटकर मौजूदा सांसद संगम लाल गुप्ता और सदर विधायक राजेंद्र मौर्य के प्रयास से सदर तहसील में जा रहे हैं. जो अनहित, अव्यवहारिक है. पब्लिक के अहित में है. इसका हम विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि इसी को लेकर अधिवक्ताओं ने संगम लाल गुप्ता के साथ राजेंद्र प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका गया.

राधारमण मिश्र ने कहा कि पट्टी की जनता इतनी कमजोर नहीं है, जो मनमाने ढंग से कार्य किया जा सके. इसके लिए हर स्तर से लड़ाई लड़ी जाएगी. निश्चित रूप से ये 124 गांव पट्टी से नहीं जाने पाएंगे. वहीं वरुण पांडे ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं कर दिया जाता. वकीलों ने सामूहिक रूप से मांग की है कि जब तक डीएम प्रतापगढ़ इस मामले की लिखित आख्या नहीं दे देते हैं, तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. इसके अलावा आक्रोशित वकीलों ने तहसील गेट पर दोनों नेताओं के श्राद्ध कार्यक्रम के लिए एक हांडी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में कैंसर मरीज के पेट से निकाला 30 किलो का ट्यूमर, दावा देश का सबसे बड़ा ट्यूमर

वकीलों के विरोध का कारण बताते पट्टी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधारमण मिश्र.

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ की पट्टी तहसील में शुक्रवार को वकीलों ने भाजपा सांसद और विधायक के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं ने भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता और विधायक राजेंद्र मौर्य का पुतला फूंका. अधिवक्ताओं का यह विरोध प्रदर्शन और आंदोलन बीते तीन दिनों से जारी है, लेकिन शुक्रवार को वकीलों का आक्रोश बढ़ गया. जिसको लेकर तहसील गेट पर अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

पट्टी तहसील के 124 गांव को हटाकर सदर तहसील में जोड़ दिया गया है, जिससे वकीलों में काफी आक्रोश व्याप्त है. इसी मामले को लेकर तहसील के सभी अधिवक्ता बीते तीन दिन से विरोध प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन शुक्रवार को आंदोलन तेज करते हुए वकीलों ने सांसद संगम लाल गुप्ता और विधायक राजेंद्र मौर्य का पुतला फूंका.

पट्टी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधारमण मिश्र ने कहा कि पट्टी तहसील के 124 गांवों को काटकर मौजूदा सांसद संगम लाल गुप्ता और सदर विधायक राजेंद्र मौर्य के प्रयास से सदर तहसील में जा रहे हैं. जो अनहित, अव्यवहारिक है. पब्लिक के अहित में है. इसका हम विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि इसी को लेकर अधिवक्ताओं ने संगम लाल गुप्ता के साथ राजेंद्र प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका गया.

राधारमण मिश्र ने कहा कि पट्टी की जनता इतनी कमजोर नहीं है, जो मनमाने ढंग से कार्य किया जा सके. इसके लिए हर स्तर से लड़ाई लड़ी जाएगी. निश्चित रूप से ये 124 गांव पट्टी से नहीं जाने पाएंगे. वहीं वरुण पांडे ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं कर दिया जाता. वकीलों ने सामूहिक रूप से मांग की है कि जब तक डीएम प्रतापगढ़ इस मामले की लिखित आख्या नहीं दे देते हैं, तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. इसके अलावा आक्रोशित वकीलों ने तहसील गेट पर दोनों नेताओं के श्राद्ध कार्यक्रम के लिए एक हांडी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में कैंसर मरीज के पेट से निकाला 30 किलो का ट्यूमर, दावा देश का सबसे बड़ा ट्यूमर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.