ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: कोर्ट के आदेश पर 12 करोड़ की अवैध शराब को किया नष्ट

प्रतापगढ़ में कोर्ट के आदेश पर करोड़ों की अवैध शराब को प्रशासन ने सोमवार को नष्ट कराया है. लाखों शराब की खाली बोतलों और ढक्कन को ट्रैक्टर से कुचला गया.

etv bharat
करोड़ो की शराब को किया नष्ट
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 2:36 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के हथिगवां इलाके में सोमवार को 12 करोड़ की अवैध शराब बरामद हुई है. उसके बाद अधिकारियों के आदेश पर शराब के जखीरे को नष्ट कर दिया गया है. जेसीबी से गड्ढा कराकर शराब के केमिकल को खत्म किया गया है. लाखों शराब की खाली बोतलों और ढक्कन को ट्रैक्टर से कुचला गया.

पुलिस ने 174 ड्रम शराब बनाने का केमिकल, 153 पेटी देशी शराब और अवैध शराब बनाने के कई उपकरणों को नष्ट कराया है. नष्ट कराई गई वस्तुओं की बाजार में कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है. न्यायिक मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीओ, आबकारी टीम की मौजूदगी में प्रशासन ने कार्रवाई की. इस मामले में न्यायलय के आदेश पर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने ड्रोन की निगरानी में इस कार्रवाई को पूरा कराया. बता दें कि पंचायत चुनाव के समय प्रतापगढ़ के कुंडा में अवैध रूप से संचालित दो फैक्ट्रियों में पुलिस ने छापा मारा था.

जानकारी देते एसपी प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल

यह भी पढ़ें: कौशांबी: कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला महिला सिपाही का शव

पुलिस ने करीब 12 करोड़ की शराब को छापेमारी में बरामद किया था. इसमें शराब माफिया गुड्डू, सुधाकर समेत करीब 24 आरोपी बनाए गए थे. पुलिस ने करोड़ों की अवैध शराब बरामद मामले में तत्कालीन एएसपी, सीओ, एसओ सहित सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की गई थी, जिसमें शराब माफिया गुड्डू की करोड़ों की संपत्ति पुलिस ने जब्त कर ली थी और सोमवार को प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर करोड़ों की शराब को नष्ट करा दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रतापगढ़: जिले के हथिगवां इलाके में सोमवार को 12 करोड़ की अवैध शराब बरामद हुई है. उसके बाद अधिकारियों के आदेश पर शराब के जखीरे को नष्ट कर दिया गया है. जेसीबी से गड्ढा कराकर शराब के केमिकल को खत्म किया गया है. लाखों शराब की खाली बोतलों और ढक्कन को ट्रैक्टर से कुचला गया.

पुलिस ने 174 ड्रम शराब बनाने का केमिकल, 153 पेटी देशी शराब और अवैध शराब बनाने के कई उपकरणों को नष्ट कराया है. नष्ट कराई गई वस्तुओं की बाजार में कीमत करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है. न्यायिक मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीओ, आबकारी टीम की मौजूदगी में प्रशासन ने कार्रवाई की. इस मामले में न्यायलय के आदेश पर कार्रवाई की गई है. पुलिस ने ड्रोन की निगरानी में इस कार्रवाई को पूरा कराया. बता दें कि पंचायत चुनाव के समय प्रतापगढ़ के कुंडा में अवैध रूप से संचालित दो फैक्ट्रियों में पुलिस ने छापा मारा था.

जानकारी देते एसपी प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल

यह भी पढ़ें: कौशांबी: कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला महिला सिपाही का शव

पुलिस ने करीब 12 करोड़ की शराब को छापेमारी में बरामद किया था. इसमें शराब माफिया गुड्डू, सुधाकर समेत करीब 24 आरोपी बनाए गए थे. पुलिस ने करोड़ों की अवैध शराब बरामद मामले में तत्कालीन एएसपी, सीओ, एसओ सहित सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. मुख्यमंत्री योगी के निर्देश के बाद आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की गई थी, जिसमें शराब माफिया गुड्डू की करोड़ों की संपत्ति पुलिस ने जब्त कर ली थी और सोमवार को प्रशासन ने कोर्ट के आदेश पर करोड़ों की शराब को नष्ट करा दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.