ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में महिला ने तीन युवकों पर लगाया गैंगरेप का आरोप, एक गिरफ्तार - प्रतापगढ़ गैंगरेप मामला

प्रतापगढ़ में एक महिला के साथ तीन युवकों ने मारपीट कर गैंगरेप किया है. इस मामले पुलिस ने एक आरोपी अब्दुल सलाम को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
प्रतापगढ़ में गैंगरेप का एक आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 6:44 PM IST

प्रतापगढ़ः जनपद में पुलिस ने गैंगरेप (Pratapgarh Gangrape Case) के आरोपी अब्दुल सलाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना कोहंडौर थाना क्षेत्र की है, इस मामले की शिकायत पीड़िता ने 6 जुलाई को पुलिस से की थी. आरोप है कि 3 युवकों ने एक महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया था.

प्रतापगढ़ के कोहंडौर इलाके में गैंंगरेप की जानकारी देते सीओ सिटी

पीड़िता का आरोप है कि लगभग 12 दिन पहले 3 दबंगों ने उसके साथ मारपीट कर गैंगरेप किया था. जिससे महिला के हाथ-पैर टूट गए थे. पीड़िता का आरोप है कि 12 दिनों तक पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की और मामला रफा-दफा करने का प्रयास किया. इसके बाद पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग थी.

यह भी पढ़ें-गोंडा में लव जिहाद: सब इंस्पेक्टर के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मुकदमा दर्ज, नाम बदलकर किया था दुष्कर्म

पीड़िता की शिकायत का संज्ञान लेकर एसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और गैंगरेप के एक आरोपी को मंगलवार की शाम शहर से ही गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल 2 आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस बाबत सीओ सिटी ने बताया कि गैंगरेप के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 2 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. जल्द ही उन दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रतापगढ़ः जनपद में पुलिस ने गैंगरेप (Pratapgarh Gangrape Case) के आरोपी अब्दुल सलाम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना कोहंडौर थाना क्षेत्र की है, इस मामले की शिकायत पीड़िता ने 6 जुलाई को पुलिस से की थी. आरोप है कि 3 युवकों ने एक महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया था.

प्रतापगढ़ के कोहंडौर इलाके में गैंंगरेप की जानकारी देते सीओ सिटी

पीड़िता का आरोप है कि लगभग 12 दिन पहले 3 दबंगों ने उसके साथ मारपीट कर गैंगरेप किया था. जिससे महिला के हाथ-पैर टूट गए थे. पीड़िता का आरोप है कि 12 दिनों तक पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की और मामला रफा-दफा करने का प्रयास किया. इसके बाद पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग थी.

यह भी पढ़ें-गोंडा में लव जिहाद: सब इंस्पेक्टर के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मुकदमा दर्ज, नाम बदलकर किया था दुष्कर्म

पीड़िता की शिकायत का संज्ञान लेकर एसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और गैंगरेप के एक आरोपी को मंगलवार की शाम शहर से ही गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल 2 आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इस बाबत सीओ सिटी ने बताया कि गैंगरेप के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 2 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है. जल्द ही उन दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.