ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला की मौत, चार लोग गंभीर - रानीगंज थाना प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र के बीजेमऊ में सरसों की टाटी और सरसों का डंठल हटाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में घायल एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 2, 2023, 7:08 AM IST

प्रतापगढ़ : जनपद प्रतापगढ़ में दबंगों के हौसले बुलंद होने का ताजा मामला रानीगंज थाना क्षेत्र के बीजेमऊ का है. सोमवार सुबह जमीन के विवाद में पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से पीटकर महिला को मौत के घाट उतार दिया. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई. वहीं महिला की मौत के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

बीजेमऊ के रहने वाले सतीश सरोज के परिवार के राममूर्ति सरोज के बीच सरसों की टाटी और सरसों का डंठल हटाने को लेकर विवाद चला आ रहा था. सोमवार सुबह कहासुनी हो गई और यह कहासुनी बड़े विवाद का रूप ले लिया. बताया जा रहा है कि विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. जिसमें एक पक्ष से शिवम और उसकी बहन कोमल घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष से राममूर्ति व उसकी पत्नी कमला घायल हो गईं. मारपीट के बीच जब स्थानीय लोगों को जानकारी लगी तो मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों में बीच बचाव किया.

मारपीट के बाद आननफानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज पहुंचाया गया. जहां चारों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने घायल शिवम और कोमल प्राथमिक उपचार देने के बाद एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया. इस दौरान एसआरएन अस्पताल में उपचार के दौरान कमला की मौत हो गई. जबकि शिवम की हालत गंभीर बनी हुई है.

वहीं कमला की मौत की खबर मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया. इसी बीच मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. जिसे देखते हुए पुलिस भी गांव पहुंच गई. लोगों ने पुलिस को बताया कि इसके पहले भी भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. पुलिस की लापरवाही से फिर मारपीट की घटना हुई. मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : फतेहपुर में घर के अंदर घुसकर महिला की गला काटकर हत्या

प्रतापगढ़ : जनपद प्रतापगढ़ में दबंगों के हौसले बुलंद होने का ताजा मामला रानीगंज थाना क्षेत्र के बीजेमऊ का है. सोमवार सुबह जमीन के विवाद में पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से पीटकर महिला को मौत के घाट उतार दिया. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई. वहीं महिला की मौत के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

बीजेमऊ के रहने वाले सतीश सरोज के परिवार के राममूर्ति सरोज के बीच सरसों की टाटी और सरसों का डंठल हटाने को लेकर विवाद चला आ रहा था. सोमवार सुबह कहासुनी हो गई और यह कहासुनी बड़े विवाद का रूप ले लिया. बताया जा रहा है कि विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. जिसमें एक पक्ष से शिवम और उसकी बहन कोमल घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष से राममूर्ति व उसकी पत्नी कमला घायल हो गईं. मारपीट के बीच जब स्थानीय लोगों को जानकारी लगी तो मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों में बीच बचाव किया.

मारपीट के बाद आननफानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज पहुंचाया गया. जहां चारों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने घायल शिवम और कोमल प्राथमिक उपचार देने के बाद एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया. इस दौरान एसआरएन अस्पताल में उपचार के दौरान कमला की मौत हो गई. जबकि शिवम की हालत गंभीर बनी हुई है.

वहीं कमला की मौत की खबर मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया. इसी बीच मौत के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. जिसे देखते हुए पुलिस भी गांव पहुंच गई. लोगों ने पुलिस को बताया कि इसके पहले भी भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. पुलिस की लापरवाही से फिर मारपीट की घटना हुई. मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : फतेहपुर में घर के अंदर घुसकर महिला की गला काटकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.