प्रतापगढ़: कुंडा क्षेत्र में गुरुवार को बजरंग महाविद्यालय में बीएड की परीक्षा देने आई एक छात्रा को एक शोहदे ने गोली मार दी. गोली छात्रा के दुपट्टे और बालों को छूती निकल गई. इस वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से तमंचा लहराते हुए फरार हो गया. वहीं, शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
स्थानीय मनीष द्विवेदी ने बताया कि मामला कुंडा कोतवाली के बजरंग महाविद्यालय गेट के पास का है. जहां गुरुवार को मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा बीएड की परीक्षा देने आई थी. जैसे ही परीक्षा देकर छात्रा अपने सहेलियों के साथ गेट से निकली. उसी दौरान एक लड़के ने बाइक से आकर उस पर तमंचे से फायर झोंक दिया. गोली मारने के बाद छात्रा ने सतर्कता दिखाते हुए वहां से तेजी से भाग निकली. गोली छात्रा के बालों और दुप्पटे को छेदती पार हो गई. उन्होंने बताया कि युवक छात्रा से एक तरफा प्रेम में पागल था. वह उसकी गोली मारकर हत्या करने की फिराक में था. लोगों के पहुंचने से पहले आरोपी युवक बाइक से ही तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गया. घटना के बाद बजरंग महाविद्यालय के आसपास सनसनी फैल गई. वारदात के बाद युवती पूरी तरह से डर सहमी हुई है.
एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि कुंडा कस्बे के डिग्री कॉलेज से एक छात्रा बीएड का एग्जाम देकर बाहर निकल रही थी. इसी दौरान वहां छात्रा के मां की बुआ के लड़के ने छात्रा को रोका और उसके बाद आपस में कुछ वाद विवाद हो गया. जिसपर युवक ने छात्रा पर फायर कर दिया. घटना में लड़की बाल-बाल बच गई है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मौके पर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है. परिजनों के तहरीर पर मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.