प्रतापगढ़ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने योगी सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हिंदू व हिंदुत्व के नाम पर वोट इकट्ठा करके सरकार बनाने वाली भाजपा का काला चेहरा, अमानवीय चेहरा बलिया में दिखा, जहां एक लाश जो पुलिस ने रिकवर की, पुलिस कस्टडी में आ गई और पुलिस के संरक्षण में एक हिंदू के लाश को पुलिस टायर रखकर पेट्रोल-डीजल से जलवा रही है. प्रशासन जलवा रही है. यही है भाजपा का हिंदुत्व का चेहरा. धोखा फरेब मैं समझता हूं.
प्रमोदी तिवारी ने कहा कि गंगोत्री से गंगा बहती है. अमानवीयता ऊपर से शुरू होती है. दिल्ली से लखनऊ होते हुए फैल गई है. शर्म करो भाजपा के लोगों. तुम्हारी सरकार ने जिस तरह हिंदू के पार्थिव शरीर का अपमान किया है, उसकी सजा मिलनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें: कोरोना टूलकिट मामले पर बीजेपी को दी चुनौती, सुनिए... कांग्रेस नेता ने क्या कहा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मैं जानना चाहता हूं वो पैसा कहांं हैं ,जो सरकार कह रही है कि हर पार्थिव शरीर को उसके मजहब, धर्म के अनुसार जलाने पर एक निश्चित धनराशि देगी दो हजार, चार हजार, पाच हजार. क्या उस टायर खरीदे जा रहे हैं? डीजल खरीद कर जलाया जा रहा है?