प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ अपना फर्ज निभा रही है. वहीं गरीब मजदूरों को खाना भी खिला रही है. ऐसा ही कुछ नजारा जेठवारा थाना के अंतर्गत नौबस्ता चौराहे पर देखने को मिला. यहां कुछ मजदूर भूखे प्यासे खड़े थे. जब सिपाहियों ने उन्हें देखा तो अपने साथ ले गए और खाना खिलाया. खाना खाकर मजदूर के चेहरे खिल उठे.
जिले में लॉकडाउन की घोषणा के बाद लोग अपने घरों में बन्द है तो वहीं कुछ लोग जो रोजमर्रा के काम करने वाले हैं, जो काम बंद होने के कारण घर पंहुचना चाहते हैं. इसी कड़ी में सुलतानपुर के रहने वाले चार लोग कानपुर के लिए निकले. वह जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र में नौबस्ता चौराहे पर पहुंचे. तभी ड्यूटी से वापस आ रहे सिपाही रमाकांत गौड़ और सर्वेश कुमार की नजर उन पर पड़ी. मौके पर पहुंचे सिपाहियों ने राहगीरों से जानकारी हासिल की और चौकी पर ले जाकर भोजन कराया. इस दौरान खाना खाकर मजदूर काफी खुश हुए और सिपाहियों की काफी तारीफ की.
उन्होंने बताया कि वे यहां काम करते थे. लॉकडाउन की वजह से काम बंद है, इसलिए ऐसे में वे अपने घर पहुंचना चाहते हैं. दो दिन पहले कानपुर से निकले हैं. सब कुछ बंद होने के कारण रास्ते में कुछ खाने को भी नहीं मिला. इस दौरान जिले में पहुंचने पर सिपाहियों ने हमसे जानकारी ली और उसके बाद उन्होंने हमें खाना खिलाया.
ये भी पढ़ें- जल शक्ति मंत्री की मां ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित