ETV Bharat / state

गिरफ्त में आए 5 डकैत, गड़े धन की सूचना पर डाले थे डकैती

प्रतापगढ़ पुलिस ने पांच डकैतों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने मानिकपुर में धन मिलने की जानकारी पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस के शिकंजे में अपराधी.
पुलिस के शिकंजे में अपराधी.
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 12:08 PM IST

प्रतापगढ़ : पुलिस ने पांच डकैतों को गिरफ्तार किया है. ये सभी मानिकपुर के शाहाबाद उत्तरी में गड़ा धन मिलने की जानकारी पर एक शख्स के घर डकैती डालने गए हुए थे. जहां स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को धर दबोचा. जिसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चार और लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, प्रतापगढ़ के शाहाबाद उत्तरी में डकैतों को सुनील मौर्य नाम के शख्स के घर धावा बोलना महंगा पड़ गया. पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी ने धन मिलने की जानकारी पर लूटपाट की थी. मिली जानकारी के मुताबिक डकैती के दौरान एक अपराधी को गांव वालों ने दबोच लिया था. हालांकि बाकी अपराधी भागने में कामयाब हो गये थे. पकड़े गए अपराधियों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की, और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसकी सहायता से पुलिस ने चार और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसी जानकारी है कि हथियारबंद अपराधियों ने घर के सदस्यों पर पिस्टल सटाकर बच्चे की दवा के लिए रखे गये 50 हजार रुपये और महिलाओं के शरीर पर पहने गहनों को लूट लिया. हालांकि भागने के दौरान एक अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये आरोपियों में संदीप यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी पंडित का पुरवा, दिनेश कुमार, मोहम्मद मुस्तफा, संदीप पाल और गोलू हैं. इनके पास से 16 हजार 120 रुपए नकदी, आभूषण और दो पिस्टल बरामद हुई है. सभी अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

लूट के इस मामले में पुलिस का कहना है कि बाकी के भी अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. ये सभी लोग सुनील के घर गड़ा धन मिलने की जानकारी पर लूटपाट करने पहुंचे थे. लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से इन्हें गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया गया.

प्रतापगढ़ : पुलिस ने पांच डकैतों को गिरफ्तार किया है. ये सभी मानिकपुर के शाहाबाद उत्तरी में गड़ा धन मिलने की जानकारी पर एक शख्स के घर डकैती डालने गए हुए थे. जहां स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को धर दबोचा. जिसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चार और लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, प्रतापगढ़ के शाहाबाद उत्तरी में डकैतों को सुनील मौर्य नाम के शख्स के घर धावा बोलना महंगा पड़ गया. पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी ने धन मिलने की जानकारी पर लूटपाट की थी. मिली जानकारी के मुताबिक डकैती के दौरान एक अपराधी को गांव वालों ने दबोच लिया था. हालांकि बाकी अपराधी भागने में कामयाब हो गये थे. पकड़े गए अपराधियों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की, और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. जिसकी सहायता से पुलिस ने चार और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसी जानकारी है कि हथियारबंद अपराधियों ने घर के सदस्यों पर पिस्टल सटाकर बच्चे की दवा के लिए रखे गये 50 हजार रुपये और महिलाओं के शरीर पर पहने गहनों को लूट लिया. हालांकि भागने के दौरान एक अपराधी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये आरोपियों में संदीप यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी पंडित का पुरवा, दिनेश कुमार, मोहम्मद मुस्तफा, संदीप पाल और गोलू हैं. इनके पास से 16 हजार 120 रुपए नकदी, आभूषण और दो पिस्टल बरामद हुई है. सभी अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

लूट के इस मामले में पुलिस का कहना है कि बाकी के भी अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. ये सभी लोग सुनील के घर गड़ा धन मिलने की जानकारी पर लूटपाट करने पहुंचे थे. लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से इन्हें गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.