प्रतापगढ़: जिले के अंतू थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 25 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद भी बरामद किया है. पुलिस ने पकड़े गए अपराधी के ऊपर 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र नाथ को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि यहां से गुजर रहे एक शख्स के पास तमंचा और कारतूस हैं. इसके बाद पुलिस ने भूपियामऊ रेलवे स्टेशन के पास से सलमान अहमद नाम के एक शख्स को हिरासत में लेकर तलाशी लेना शुरु कर दिया.
तलाशी में पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. जिसके बाद पुलिस ने उस पर 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. सीओ सिटी अभय कुमार पांडे और अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार द्विवेदी लोग मौजूद रहे.