ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ का किया वर्चुअली उद्घाटन - प्रतापगढ़ की खबरें

डॉ. सोनेलाल पटेल स्वशाषी मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ का प्रधानमंत्री ने सोमवार को सिद्धार्थ नगर से वर्चुअली उद्घाटन किया. इस अवसर पर मेडिकल कालेज को खूबसूरत ढंग से सजाया गया था. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, विशिष्ट अतिथि मंत्री मोती, नोडल ऑफिसर मण्डलायुक्त प्रयागराज के साथ ही सांसद, विधायक, अफसर व गड़मान्य व्यक्ति मौजूद रहे. मंत्रीगण ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ.

पीएम ने मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ का किया वर्चुअल उद्घाटन
पीएम ने मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ का किया वर्चुअल उद्घाटन
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 10:50 PM IST

प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ के डॉक्टर सोनेलाल पटेल स्वशासी मेडिकल कॉलेज का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थ नगर से वर्चुअली उद्घाटन किया. इस लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के अलावा कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, सांसद संगम लाल गुप्ता, विनोद सोनकर, विधायक धीरज ओझा समेत प्रतापगढ़ के जिला अधिकारी के अलावा कमिश्नर समेत मेडिकल कॉलेज के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस पूरे कार्यक्रम को लाइव टेलीकास्ट करके दिखाया गया.

बता दें, यह मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के पूरे केशवराय में बनाया गया है. यहां इसी वर्ष से कक्षाएं भी शुरू होंगी. इसके साथ-साथ पुराने जिला अस्पताल की बिल्डिंग में ओपीडी चालू कर दी जाएगी. इस दौरान प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण में पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जनपद वासियों को बधाई दी. साथ ही इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि जनपद वासियों का सौभाग्य है कि उन्हें नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है. उनकी बदौलत आज स्वास्थ्य, शिक्षा समेत सभी क्षेत्रों में सिर्फ और सिर्फ विकास दिखाई दे रहा है.

उन्होंने कहा कि अब प्रतापगढ़ जनपद वासियों को इलाज के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें प्रतापगढ़ से ही अच्छा उपचार मिल जाएगा. साथ ही साथ मेडिकल कॉलेज के छात्र और छात्राओं के भी भविष्य को लेकर सरकार की गंभीरता को बताते हुए कहा- उत्तर प्रदेश में कुल 9 मेडिकल कॉलेज का जिस तरीके से प्रधानमंत्री मोदी ने लोकार्पण किया है, इससे आने वाले समय में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा. वहीं प्रयागराज के कमिश्नर ने भी जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सुखद क्षण है, जिसके वह सभी गवाह बन रहे हैं.

इसे भी पढे़ं- वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, देंगे करोड़ों की सौगात


गौरतलब है, योगी सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तेजी से कदम आगे बढ़ाए हैं. सबसे बड़ी आबादी वाले उत्तर प्रदेश में पहले 12 मेडिकल कॉलेज ही हुआ करते थे. नए मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण के साथ प्रदेश में अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 48 हो जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश में 13 और मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है.

प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ के डॉक्टर सोनेलाल पटेल स्वशासी मेडिकल कॉलेज का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थ नगर से वर्चुअली उद्घाटन किया. इस लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के अलावा कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, सांसद संगम लाल गुप्ता, विनोद सोनकर, विधायक धीरज ओझा समेत प्रतापगढ़ के जिला अधिकारी के अलावा कमिश्नर समेत मेडिकल कॉलेज के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस पूरे कार्यक्रम को लाइव टेलीकास्ट करके दिखाया गया.

बता दें, यह मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के पूरे केशवराय में बनाया गया है. यहां इसी वर्ष से कक्षाएं भी शुरू होंगी. इसके साथ-साथ पुराने जिला अस्पताल की बिल्डिंग में ओपीडी चालू कर दी जाएगी. इस दौरान प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण में पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जनपद वासियों को बधाई दी. साथ ही इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि जनपद वासियों का सौभाग्य है कि उन्हें नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है. उनकी बदौलत आज स्वास्थ्य, शिक्षा समेत सभी क्षेत्रों में सिर्फ और सिर्फ विकास दिखाई दे रहा है.

उन्होंने कहा कि अब प्रतापगढ़ जनपद वासियों को इलाज के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें प्रतापगढ़ से ही अच्छा उपचार मिल जाएगा. साथ ही साथ मेडिकल कॉलेज के छात्र और छात्राओं के भी भविष्य को लेकर सरकार की गंभीरता को बताते हुए कहा- उत्तर प्रदेश में कुल 9 मेडिकल कॉलेज का जिस तरीके से प्रधानमंत्री मोदी ने लोकार्पण किया है, इससे आने वाले समय में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा. वहीं प्रयागराज के कमिश्नर ने भी जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सुखद क्षण है, जिसके वह सभी गवाह बन रहे हैं.

इसे भी पढे़ं- वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, देंगे करोड़ों की सौगात


गौरतलब है, योगी सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए तेजी से कदम आगे बढ़ाए हैं. सबसे बड़ी आबादी वाले उत्तर प्रदेश में पहले 12 मेडिकल कॉलेज ही हुआ करते थे. नए मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण के साथ प्रदेश में अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 48 हो जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश में 13 और मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है.

Last Updated : Oct 25, 2021, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.