प्रतापगढ़: संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र में दो पक्षों में हुए विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. इस दौरान दो सिपाही घायल हो गए. सिपाहियों के घायल होने की सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं घायल सिपाहियों को इलाज के लिए संग्रामगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक दो पक्षों में विवाद की सूचना मिली थी, जिसे सुलझाने के लिए थाने से सिपाही मौके वारदात पर पहुंचे. यहां बाइक सवार सिपाहियों पर कुछ लोगों ने पथराव किया, जिसमें दो सिपाही घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढे़ं- प्रतापगढ़: विकास दुबे के एनकाउंटर पर शहीद के पिता बोले, सरंक्षण देने वालों पर भी हो कार्रवाई