ETV Bharat / state

सहालक में भी लोगों को नहीं मिल रही महंगाई से राहत - प्रतापगढ़ सहालक

सहालक में भी आलू, प्याज के दाम कम नहीं हुए. बिचौलियों के स्टाक करने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सहालक में भी कम नहीं हुए आलू, प्याज के दाम
सहालक में भी कम नहीं हुए आलू, प्याज के दाम.
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 1:11 PM IST

प्रतापगढ़ : सब्जियों का स्टॉक करने के कारण इस बार सहालक आ जाने के बाद भी सब्जियों के दामों में कोई असर नहीं पड़ा है. आलू और प्याज के दाम सहालक में भी आसमान छू रहे हैं. इतना ही नहीं सीजनल सब्जियों के दामों में भी कोई कमी नहीं आई है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियों की पैदावर में कोई भी कमी नहीं है, लेकिन बिचौलियों द्वारा सब्जियों का स्टॉक कर लेने के कारण दामों में बढ़ोतरी हुई है.

सहालक में कम हो जाते हैं सब्जियों के दाम

सहालक के दिनों में अक्सर आलू और प्याज के दाम गिर जाते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. यह सब बिचौलियों के आलू और प्याज स्टॉक करने के कारण हो रहा है. प्रतापगढ़ में लगन शुरू होने से पहले सब्जी मंडी में आलू और प्याज के दाम आसमान छूने लगे हैं. जिसकी वजह से आलू और प्याज खाने वाले लोगों के आंसू निकाल गए हैं. सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि प्याज की पैदावार में कोई कमी नहीं है, लेकिन बिचौलिए प्याज को खेत से सीधे मंडी तक नहीं आने दे रहे हैं. आलू और प्याज को बिचौलियों ने स्टॉक कर लिया है, जिसकी वजह से आलू और प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं.

ETV BHARAT
सहालक में भी कम नहीं हुए आलू, प्याज के दाम.

महंगाई के कारण खरीद में आई है कमी

विक्रेताओं ने बताया कि जहां पहले ग्राहक एक किलो प्याज खरीदता था अब आधा किलो से काम चला रहा है. आलू और प्याज के दाम बढ़ने की वजह से खरीदारी में कमी आयी है. इस बार बिचौलियों की वजह से आलू और प्याज के दाम बढ़ गए हैं. पहली बार ऐसा हुआ है कि लग्न शुरू होने से पहले ही आलू और प्याज के दाम और बढ़ गए हैं. वेज या नॉन वेज दोनों ही तरह के खाने की थालियों में प्याज नहीं है.

बाहर से नहीं आ रही प्याज

प्रतापगढ़ के दुकानदार आशीष केशरवानी का कहना है कि जिले में बाहर से प्याज नहीं आ रही है. लेकिन लगन में प्याज के दाम कभी नहीं बढ़ते थे. यह पहली बार है जब प्याज 60 रुपए किलो आलू 40-45 रुपए तक बिक रही है. वहीं मंडी में मौजूद सब्जी खरीदार अनिल इसे मुनाफाखोरी से जोड़कर देख रहे हैं. स्थानीय स्तर पर बड़े व्यापारी आलू और प्याज का स्टॉक किए हुए हैं. जिसका खामियाजा आम नागरिक को उठाना पड़ रहा है. जो लोग दो से तीन किलो आलू और प्याज खरीदते थे, अब वह मात्र आधा किलो प्याज ही ले रहे हैं.

प्रतापगढ़ : सब्जियों का स्टॉक करने के कारण इस बार सहालक आ जाने के बाद भी सब्जियों के दामों में कोई असर नहीं पड़ा है. आलू और प्याज के दाम सहालक में भी आसमान छू रहे हैं. इतना ही नहीं सीजनल सब्जियों के दामों में भी कोई कमी नहीं आई है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियों की पैदावर में कोई भी कमी नहीं है, लेकिन बिचौलियों द्वारा सब्जियों का स्टॉक कर लेने के कारण दामों में बढ़ोतरी हुई है.

सहालक में कम हो जाते हैं सब्जियों के दाम

सहालक के दिनों में अक्सर आलू और प्याज के दाम गिर जाते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. यह सब बिचौलियों के आलू और प्याज स्टॉक करने के कारण हो रहा है. प्रतापगढ़ में लगन शुरू होने से पहले सब्जी मंडी में आलू और प्याज के दाम आसमान छूने लगे हैं. जिसकी वजह से आलू और प्याज खाने वाले लोगों के आंसू निकाल गए हैं. सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि प्याज की पैदावार में कोई कमी नहीं है, लेकिन बिचौलिए प्याज को खेत से सीधे मंडी तक नहीं आने दे रहे हैं. आलू और प्याज को बिचौलियों ने स्टॉक कर लिया है, जिसकी वजह से आलू और प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं.

ETV BHARAT
सहालक में भी कम नहीं हुए आलू, प्याज के दाम.

महंगाई के कारण खरीद में आई है कमी

विक्रेताओं ने बताया कि जहां पहले ग्राहक एक किलो प्याज खरीदता था अब आधा किलो से काम चला रहा है. आलू और प्याज के दाम बढ़ने की वजह से खरीदारी में कमी आयी है. इस बार बिचौलियों की वजह से आलू और प्याज के दाम बढ़ गए हैं. पहली बार ऐसा हुआ है कि लग्न शुरू होने से पहले ही आलू और प्याज के दाम और बढ़ गए हैं. वेज या नॉन वेज दोनों ही तरह के खाने की थालियों में प्याज नहीं है.

बाहर से नहीं आ रही प्याज

प्रतापगढ़ के दुकानदार आशीष केशरवानी का कहना है कि जिले में बाहर से प्याज नहीं आ रही है. लेकिन लगन में प्याज के दाम कभी नहीं बढ़ते थे. यह पहली बार है जब प्याज 60 रुपए किलो आलू 40-45 रुपए तक बिक रही है. वहीं मंडी में मौजूद सब्जी खरीदार अनिल इसे मुनाफाखोरी से जोड़कर देख रहे हैं. स्थानीय स्तर पर बड़े व्यापारी आलू और प्याज का स्टॉक किए हुए हैं. जिसका खामियाजा आम नागरिक को उठाना पड़ रहा है. जो लोग दो से तीन किलो आलू और प्याज खरीदते थे, अब वह मात्र आधा किलो प्याज ही ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.