ETV Bharat / state

जीत का 'लड्डू' न खाने पर प्रधान ने महिला को पीटा

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना अंतर्गत नदईपुर गांव में एक महिला को जीत का लड्डू न खाना भारी पड़ गया. नवनिर्वाचित प्रधान ने समर्थकों के साथ मिलकर महिला और उसके परिजनों के साथ मारपीट की, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

ग्राम प्रधान ने महिला को पीटा.
author img

By

Published : May 7, 2021, 12:43 PM IST

प्रतापगढ़ : जिले की पट्टी कोतवाली अंतर्गत नदईपुर गांव में नवनिर्वाचित प्रधान जीत का लड्डू बांट रहा था. उसी दौरान एक महिला ने लड्डू खाने से मना कर दिया और कहा कि मेरा प्रधान जब जीतेगा, तभी मैं जीत की लड्डू खाऊंगी. इस पर प्रधान आग बबूला हो गया. उसने अपने समर्थकों के साथ मिलकर महिला और उसके परिजनों के साथ मारपीट की. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर 16 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है.

आरोप है कि दबंगों ने घर की महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उनके कपड़े फाड़ दिए. ग्रामीणों के आने पर ही परिवार के लोगों की जान बच सकी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.

ये भी पढ़ें: चुनाव में मिली हार से आक्रोशित दबंगों ने समर्थक को मारी गोली

पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में सांगा पट्टी ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित प्रधान समेत 16 लोगों के खिलाफ बलवा, छेड़खानी और जान से मारने की कोशिश करने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है.

प्रतापगढ़ : जिले की पट्टी कोतवाली अंतर्गत नदईपुर गांव में नवनिर्वाचित प्रधान जीत का लड्डू बांट रहा था. उसी दौरान एक महिला ने लड्डू खाने से मना कर दिया और कहा कि मेरा प्रधान जब जीतेगा, तभी मैं जीत की लड्डू खाऊंगी. इस पर प्रधान आग बबूला हो गया. उसने अपने समर्थकों के साथ मिलकर महिला और उसके परिजनों के साथ मारपीट की. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन कर 16 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है.

आरोप है कि दबंगों ने घर की महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और उनके कपड़े फाड़ दिए. ग्रामीणों के आने पर ही परिवार के लोगों की जान बच सकी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.

ये भी पढ़ें: चुनाव में मिली हार से आक्रोशित दबंगों ने समर्थक को मारी गोली

पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में सांगा पट्टी ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित प्रधान समेत 16 लोगों के खिलाफ बलवा, छेड़खानी और जान से मारने की कोशिश करने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.