ETV Bharat / state

मतदाता सूची से 250 ग्रामीणों के नाम गायब - pratapgarh panchayat election

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक गांव की वोटर लिस्ट से 250 लोगों के नाम गायब हैं. ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर वोटर लिस्ट में नाम शामिल किए जाने की मांग की. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि अगर वोटर लिस्ट में नाम शामिल न हुआ तो वह चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

ग्रामीणों के नाम गायब
ग्रामीणों के नाम गायब
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 1:10 PM IST

प्रतापगढ़: जिले के एक गांव में 250 लोग इस बार शायद मतदान न कर पाएं. गांव के इन लोगों का आरोप है कि इनका नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिया गया है. वोटर लिस्ट में नाम न होने की वजह से गांव के इन मतदाताओं में भारी आक्रोश है. सभी मतदाता अधिकारियों के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं, लेकिन समाधान होता नजर नहीं आ रहा है. लोगों ने चेतावनी दी है अगर उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हुआ तो वह पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

वोटर लिस्ट से ग्रामीणों के नाम गायब.

इसे भी पढ़ें: सिर्फ वोट मांगने आते हैं प्रधान, गाड़ी जाने तक का नहीं है रास्ता

जाने पूरा मामला

प्रतापगढ़ जिले के गांव तिवारी पट्टी के कई दर्जन लोग शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. डीएम कार्यालय पहुंचकर लोगों ने बताया कि उनके गांव के 250 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं. लोगों ने बताया कि सभी लोग वोट देने के हकदार हैं. डीएम कार्यालय पहुंचे लोगों ने बताया कि वो सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम से पहले ही गुहार लगा चुके हैं. लोगों ने कहा कि सुनवाई नहीं होने पर अब वो जिलाधिकारी से फरियाद करने आए थे. आक्रोशित लोगों ने कहा कि अगर उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हुआ तो सब लोग पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

विजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि वो प्रधान पद का दावेदार थे, लेकिन उनका वोटर लिस्ट में नाम ही काट दिया गया. विजेंद्र सिंह ने बताया कि वोटर लिस्ट से उनके परिवार का भी नाम गायब है. गांव तिवारी पट्टी निवासी राम भाल सरोज ने बताया कि स्वार के गांव बिजड़ा में तहसील कर्मचारियों ने लगभग 250 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं. ये सब लोग 20 साल से वोट डालते चले आ रहे हैं. राम भाल सरोज ने तहसील कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि जो बच्चे सातवीं आठवीं में पढ रहे हैं, उनका वोटर लिस्ट में नाम है. प्रधान पद और बीडीसी प्रत्याशी के भी नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं.

प्रतापगढ़: जिले के एक गांव में 250 लोग इस बार शायद मतदान न कर पाएं. गांव के इन लोगों का आरोप है कि इनका नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिया गया है. वोटर लिस्ट में नाम न होने की वजह से गांव के इन मतदाताओं में भारी आक्रोश है. सभी मतदाता अधिकारियों के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं, लेकिन समाधान होता नजर नहीं आ रहा है. लोगों ने चेतावनी दी है अगर उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हुआ तो वह पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

वोटर लिस्ट से ग्रामीणों के नाम गायब.

इसे भी पढ़ें: सिर्फ वोट मांगने आते हैं प्रधान, गाड़ी जाने तक का नहीं है रास्ता

जाने पूरा मामला

प्रतापगढ़ जिले के गांव तिवारी पट्टी के कई दर्जन लोग शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. डीएम कार्यालय पहुंचकर लोगों ने बताया कि उनके गांव के 250 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं. लोगों ने बताया कि सभी लोग वोट देने के हकदार हैं. डीएम कार्यालय पहुंचे लोगों ने बताया कि वो सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम से पहले ही गुहार लगा चुके हैं. लोगों ने कहा कि सुनवाई नहीं होने पर अब वो जिलाधिकारी से फरियाद करने आए थे. आक्रोशित लोगों ने कहा कि अगर उनका नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हुआ तो सब लोग पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

विजेंद्र सिंह यादव ने बताया कि वो प्रधान पद का दावेदार थे, लेकिन उनका वोटर लिस्ट में नाम ही काट दिया गया. विजेंद्र सिंह ने बताया कि वोटर लिस्ट से उनके परिवार का भी नाम गायब है. गांव तिवारी पट्टी निवासी राम भाल सरोज ने बताया कि स्वार के गांव बिजड़ा में तहसील कर्मचारियों ने लगभग 250 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं. ये सब लोग 20 साल से वोट डालते चले आ रहे हैं. राम भाल सरोज ने तहसील कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि जो बच्चे सातवीं आठवीं में पढ रहे हैं, उनका वोटर लिस्ट में नाम है. प्रधान पद और बीडीसी प्रत्याशी के भी नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.