प्रतापगढ़ : जिले के जेठवारा इलाके में गला घोटकर किसान की हत्या कर दी गई. किसान शनिवार की शाम से लापता था.रविवार की सुबह घर से 500 मीटर दूर जंगल में उसका शव मिला.गले में गमछा बंधा हुआ था. मुंह से खून भी निकला हुआ था. शरीर पर कई जगह चाेट के निशान भी मिले हैं. परिवार के लाेगाें ने हत्या कर शव फेंकने का आराेप लगाया है. घटना के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जेठवारा क्षेत्र के नागापुर गांव के कृष्ण कुमार यादव (45) खेती करते थे. परिजनाें के मुताबिक, शनिवार की दोपहर में कृष्ण कुमार बाइक लेकर घर से निकला था। इसके बाद वह लाैटा नहीं. परिवार के लाेग उसकी तलाश कर रहे थे. देर शाम उसकी बाइक घर से करीब 500 मीटर दूर जंगल में मिली. परिवार के लाेगाें ने आसपास उसकी काफी तलाश की. इसके बावजूद उसका पता नहीं चल पा रहा था.
रविवार की सुबह गांव के कुछ लाेग जंगल की तरफ गए थे. इस दाैरान उन्हाेंने कृष्ण कुमार की लाश देखी. माैके पर लाेगाें की भीड़ जुट गई. कृष्ण कुमार का भतीजा संतोष भी पहुंच गया. उसने यह जानकारी परिजनाें काे दी. थाेड़ी ही देर में मृतक के बड़े भाई दिनेश समेत परिवार के अन्य लाेग भी पहुंच गए. कृष्ण कुमार के गले में गमछा लिपटा हुआ था. मुंह से खून बाहर निकला हुआ था. इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्साें पर भी चाेट के गहरे निशान थे. परिजनाें ने हत्या कर शव फेंके जाने का आराेप लगाया.
जानकारी मिलने पर पुलिस भी माैके पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पश्चिमी एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा ने बताया कि जेठवारा थाना क्षेत्र में जंगल में शव मिला है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में कच्ची दीवार गिरने से मासूम बच्चे की मौत, चार घायल