प्रतापगढ़ः जिले के पट्टी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी. बुधवार तड़के सुबह एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और मास्क बरामद किया है. बताया जा रहा है कि अगले महीने ही युवती की शादी होने वाली थी. हालांकि, हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दरअसल, पट्टी कोतवाली के कठार गांव के रहने वाले सूर्य प्रताप सिंह के बेटी कल्पना सिंह (20 वर्ष) बुधवार सुबह करीब 4 बजे खेत में काम करने जा रही थी. तभी अज्ञात बदमाशों ने घर से 100 मीटर की दूरी पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. लेकिन, तब तक बदमाश फरार हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी.
पट्टी थाना कोतवाल नंदलाल सिंह ने कहा कि युवती की हत्या का मामला सामने आया है. घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया गया है. फिलहाल अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. तहरीर मिलने के बाद मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, दूसरी तरफ युवती की हत्या के बाद उसके मंगेतर ने अपनी जान देने की कोशिश की. उसने संई नदी में छलांग लगा दी. हालांकि नदी में पानी कम से उसकी जान बच गई और ग्रामीणों ने उसे नदी से बाहर निकाला. इस वाक्ये की जानकारी होने पर मौके पर सीओ पट्टी दिलीप सिंह और कोतवाल नंदलाल सिंह पहुंचे. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.
ये भी पढे़ंः लखनऊ के जानकीपुरम में युवक पर चली गोली, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग