खेलते समय बच्चे के हाथ में फटा मोबाइल - mobile is not a toy
प्रतापगढ़ में खेलते समय चार साल के बच्चे के हाथ में मोबाइल फट गया. हथेली पर मोबाइल फटने से डॉक्टर हाथ काटने की सलाह दे रहे हैं. इस घटना से बच्चे के परिजन दुख और संताप से घिर गए हैं. कृपया आप भी मोबाइल को खिलौना समझने की भूल न करें.
बच्चे के हाथ में फटा मोबाइल
प्रतापगढ़: बच्चे के हाथ में फटा मोबाइल. अंतु थाना के बंडा गांव में ये हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा अपने घर पर खेल रहा था. चार साल का बच्चा अपने घर में छोटे मोबाइल से खेल रहा था तभी हथेली पर मोबाइल ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की आवाज सुनकर घरवाले भागते हुए मासूम के पास पहुंचे तो बच्चे को खून से लथपथ पाया.आनन फानन में घायल बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों का कहना है कि उसके हाथ को काटना पड़ेगा. घायल रवि को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. राजित राम मौर्य के चार साल के बेट रवि के साथ ये हादसा हुआ है. हादसे के बाद से परिजन दुख और संताप से घिर गए हैं. इस हादसे ने ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आज के समय में खिलौना बन चुका मोबाइल किसी घातक बम से कम नहीं है.
प्रतापगढ़: बच्चे के हाथ में फटा मोबाइल. अंतु थाना के बंडा गांव में ये हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा अपने घर पर खेल रहा था. चार साल का बच्चा अपने घर में छोटे मोबाइल से खेल रहा था तभी हथेली पर मोबाइल ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की आवाज सुनकर घरवाले भागते हुए मासूम के पास पहुंचे तो बच्चे को खून से लथपथ पाया.आनन फानन में घायल बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों का कहना है कि उसके हाथ को काटना पड़ेगा. घायल रवि को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. राजित राम मौर्य के चार साल के बेट रवि के साथ ये हादसा हुआ है. हादसे के बाद से परिजन दुख और संताप से घिर गए हैं. इस हादसे ने ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आज के समय में खिलौना बन चुका मोबाइल किसी घातक बम से कम नहीं है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST