प्रतापगढ़: जिले में लॉकडाउन के दौरान भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीती रात जिले के आसपुर देवसरा इलाके में दुकान बंदकर घर लौट रहे किराना व्यवसाई को बदमाशों ने गोली मार दी.
घटना के बाद पहुंची पुलिस घायल व्यवसाई को पहले सीएचसी पट्टी ले गई, जहां उसकी हालत गंभीर देखकर उसे एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सेमराडीह गांव के रहने वाले बाबूराम की कबीरपुर में किराना की दुकान है. मंगलवार रात 8 बजे वह दुकान बंदकर साइकिल से घर लौट रहे थे. गांव के पहले सेमरीडीह के पास अंधेरे में दो बदमाशों ने व्यवसाई को रोक लिया.
इस दौरान एक बदमाश ने उनके जेब में रखे पैसे को निकालने की कोशिश की. इसी दौरान बाबूराम ने हिम्मत जुटाई और बदमाशों से उलझ गए. तभी दूसरे बदमाश ने उन पर फायर कर दिया, जिससे वह वहीं गिर पड़े.
फायर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. घटना के बाद बदमाश फरार हो चुके थे. लोगों ने घटना कि जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दुकानदार को सीएचसी पट्टी पहुंचाया, जहां से उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. पुलिस ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ के पांच हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का काम पूरा