प्रतापगढ़: जिले की कंधई थाना अंतर्गत नरसिंहपुर में भारतीय स्टेट बैंक टाइनी शाखा संचालक से बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने शाखा संचालक से 1500 सौ रुपये नकद और मोबाइल लूट लिया. टाइनी संचालक सेंटर पर कुछ जरूरी कागज लेने आया था. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.
जिले के कंधई थाना अन्तर्गत नरसिंहपुर टाइनी से बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने 15 सौ रुपये और मोबाइल असलहे के बल पर लूट लिए और फरार हो गए. शाखा संचालक सेंटर पर कुछ जरूरी कागज लेने गए थे. कंधई थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव निवासी रामयश वर्मा पुत्र मोहनलाल वर्मा बुधवार की दोपहर 12 बजे के करीब अपने घर से टाइनी सेंटर पर कागज लेने गया था.
नकाबपोश बदमाशों के हाथ में देसी कट्टा था. एक बदमाश बाइक स्टार्ट करके टाइनी सेंटर के सामने खड़ा था. 2 लोग अंदर घुसकर शाखा संचालक से लूटपाट करने लगे. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने संचालक को जान से मारने की धमकी दी.
शाखा संचालक ने बदमाशों के डर से शोर मचाकर गुहार लगाई, जिसे देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और घटना की जानकारी कंधई पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल पूर्वी, सीओ पट्टी, थाना अध्यक्ष पुलिस टीम के साथ नरसिंहपुर गांव पहुंचे और छानबीन शुरू की.
टाइनी संचालक से लूट के संबंध में अन्य जानकारी लेने के साथ-साथ सेंटर पर लगा सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है. तीनों बदमाशों ने अपना चेहरा भगवा रंग के गमछे से बांधकर रखा था. बदमाशों का इरादा अधिक रुपये लूटने का था, लेकिन सरकारी छुट्टी होने से बैंक और टाइनी संचालक सेंटर बंद था.
टाइनी संचालक लूट की घटना की जानकारी होते कि आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस संबंध में एडिशनल पूर्वी दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. टाइनी संचालक के मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस करने का भी प्रयास किया जा रहा है.