प्रतापगढ़: जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान शातिर बदमाश उन्मेद अली को गोली लगी है. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है. ये बदमाश शराब की दुकान पर कैश लूट कर भाग रहे थे. दो बदमाश फायरिंग के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पकड़े गए बदमाश के पास से एक बाइक,तमंचा, कारतूस और लूट के हजारों रुपये पुलिस ने बरामद किये हैं. पूछताछ के बाद कई लूट की घटनाओं का और खुलासा हो सकता है. मामला कंधई थाना के खीरीबीरी पुल के पास का है.
जिले में लूट की घटना को अंजाम देकर कर भाग रहे बदमाशों की तलाश कर रही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बाइक सवार तीन युवकों ने बीती रात एक शराब की दुकान पर लूट की. दुकान पर रखे सारे कैश को लेकर बदमाश फरार हो गए. शराब दुकानदार ने इसकी सूचना 112 नंबर पर देते हुए कंधई थाने को भी फोन किया. मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी ने आसपास के सभी थानों को अलर्ट करते हुए घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का आदेश दिया. कंधई थानेदार इलाके में जांच पड़ताल कर रहे थे, तभी बाइक सवार तीन युवक पहुंचे. पुलिस की गाड़ी देखते ही ये लोग भागने लगे. पुलिस ने इनका पीछा किया. इस दौरान बदमाश फायरिंग करने लगे. जबाबी फायरिंग में उन्मेद अली नाम के युवक को गोली लगी. दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
इस मामले में पुलिस द्वारा बताया गया कि शनिवार रात 10 बजे कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा कंधई थाना इलाके के दीवानगंज बाजार में मौजूद अंग्रेजी शराब की दुकान में लूट की गई, जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोहडौर और प्रभारी निरीक्षक कंधई को कड़े निर्देश दिये गये थे.
कोहड़ौर पुलिस और प्रभारी निरीक्षक कंधई पुलिस टीम के द्वारा रात्रि में कांबिंग की जा रही थी. कंधई थाना क्षेत्र में खीरीवीर पुल के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाशों द्वारा थाना कंधई के सरकारी वाहन पर फायर करते हुए पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया. जवाबी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक कंधई द्वारा बदमाशों पर फायर किया गया, जिसमें उन्मेद अली घायल हो गया और उसका एक साथी शुभम सिंह और एक अन्य एक व्यक्ति मौके से फरार हो गये.
अभियुक्त के कब्जे से लूट का कैश बाक्स जिसमें पन्द्रह हजार रुपये नकदी और कुछ कागजात हैं. एक बाइक, एक मोबाइल और घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर चार कारतूस बरामद हुए हैं. बाकी बदमाशों की तलाश पुलिस कर रही है. जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.