प्रतापगढ़: जिले में रामपुर चौराहा स्थित इन्टर कॉलेज के प्रांगण में भाजपा रामपुर संग्रामगढ़ मण्डल की बैठक में युवराज भुवन्यू सिंह शामिल हुए. उन्होंने 24 तारीख को उत्तर प्रदेश में आयोजित वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा. मंडल के उपस्थित सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में जनसंवाद रैली आयोजित की जा रही है.
युवराज भुवन्यू सिंह ने कहा कि 24 जून को प्रदेश में भी जनसंवाद रैली का कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर शाम 4:45 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनता को सम्बोधित करेंगे. हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस मीटिंग से जोड़ सकें. ज्यादा से ज्यादा परिवारों को मीटिंग में जोड़ने से मण्डल संगठन की सर्वोच्च कार्यशीलता प्रदर्शित होगी, इसलिए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण प्रयास करें.
बैठक का आयोजन मण्डल अध्यक्ष रोहित सिंह की अध्यक्षता में पूर्ण हुई. अध्यक्ष ने संगठन को मजबूत बनाने और कार्यकर्ताओं को क्रियाशील रहने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि रामपुर संग्रामगढ़ मण्डल वर्चुअल मीटिंग में सबसे अधिक भागीदारी कराने का प्रयास करेगा. मण्डल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अधिक से अधिक लोगों को जोड़े और मीटिंग को सफल बनायें.
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़: स्वास्थ्य विभाग को मिली 1000 बेड का टेंट अस्पताल बनाने की मंजूरी