प्रतापगढ़ः जनपद के लीलापुर थाना क्षेत्र (Lilapur Police Station Area) में अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने जमीन के विवाद में एक युवक को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक को लेकर परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में पुलिस जुटी हुई है.
बता दें कि लीलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरी के पुरवा गांव में सोनू नाम के युवक को बदमाशों ने रविवार को गोली मार दी. गोली की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मामले में बताया जा रहा है कि 3 दिन पूर्व पड़ोसियों से जमीन को लेकर सोनू के छोटे भाई से विवाद हुआ था. जिसमें पड़ोसियों ने जान से मारने की धमकी दी थी. बताया जा रहा है कि सोनू घर के बाहर बैठा था. तभी अचानक आए बाइक सवार युवक ने सोनू पर फायर झोंक दिया.
यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद में पॉस्को एक्ट में वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लीलापुर एसओ विनीत उपाध्याय ने बताया कि सोनू की कमर में गोली लगने से हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सोनू को मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें-अमेठी में अवकाश के दिन प्रिंसिपल ने छात्रा को बुलाया स्कूल, फिर किया ये..