प्रतापगढ़: जिले में एक अनोखी शादी की चर्चा जोरों पर है. लालगंज के लीलापुर निवासी राम आसरे शर्मा की बेटी मानसी शर्मा की शादी रानीगंज के कलिमुरादपुर निवासी नितिन शर्मा से जनवरी में तय हुई थी. रामआसरे शर्मा का सपना था कि गाजे बाजे के साथ दरवाजे पर बारात आयेगी. उसका जोरदार स्वागत करेंगे पर उनके अरमान धरे के धरे रह गए.
कोरोना महामारी के चलते सभी तरह के कार्यक्रमों पर रोक लग गई. लॉकडाउन का पालन करना था और शादी की डेट भी तय थी. ऐसे में घराती और बाराती पक्ष ने प्रशासनिक अधिकारियों से अनुमति मांगी. जिला प्रशासन ने कुछ कड़े नियम-शर्तों के साथ उन्हें इजाजत दे दी.
शनिवार शाम को दूल्हा नितिन अपने पांच बारातियों के साथ मानसी के घर पहुंचा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फेरे लिए. रविवार को खिचड़ी के दौरान दूल्हे और बारातियों को मास्क और सैनिटाइजर भेंट किया गया.
नितिन अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर अपने घर रानीगंज आ गए. बिना गाजे बाजे की इस शादी में रौनक भले न रही हो पर एक संदेश जरूर था कि मौजूदा स्थिति में जरूरत है देश को सुरक्षित रखने की और कोरोना को फैलने से रोकने की. सरकार ने 30 जून तक किसी भी सांस्कृतिक, सामाजिक, वैवाहिक समारोह जैसे कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है, जो शादियां पहले से तय थी उनको आगे बढ़ाया गया है.