प्रतापगढ़ः जिले के कंधई थाना क्षेत्र में दीवानगंज बाजार में गिट्टी लदे ट्रक से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई. इससे परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक के नीचे से शव निकालवाया.
4 घंटे रेस्क्यू
प्रतापगढ़ के अहियापुर में रहने वाला ओसामा (20) वर्ष पुत्र मजलूम पूर्व प्रधान अहियापुर, सोमवार सुबह लगभग 11 बजे अहियापुर से दीवानगंज बाजार जा रहा था. रास्ते में कंधई थाना क्षेत्र के दीवानगंज चौकी अंतर्गत बेलखरनाथ रोड महामाया विद्यालय के पास सामने से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक से उसकी बाइक टकरा गई. अनियंत्रित होकर ट्रक भी पलट गया. ओसामा ट्रक के नीचे दब गया. पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से 4 घंटों तक रेस्क्यू किया गया. अंत में युवक का शव निकाला गया.
चालक मौके से फरार
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसा किस वजह से हुआ है, जांच की जा रही है. चालक मौके से फरार बताया जा रहा है. वहीं हादसे में युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.