प्रतापगढ़: जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मुल्तानी पुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव सड़क किनारे से बरामद हुआ है. युवक पड़ोस के गांव का ही रहने वाला है. युवक की अचानक मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुट गई है.
मुल्तानीपुर गांव के रहने वाले पवन कोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे में पाया गया है. ग्रामीणों ने पवन कोरी के शव को देखकर पत्नी को फोन पर सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पत्नी ने पवन कोरी को जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने पवन कोरी को मृत घोषित कर दिया. उसके शरीर पर चोटों के भी निशान थे.
जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि पवन कोरी को उसके परिजन मृत अवस्था में ही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए थे, जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
लालगंज एसओ राकेश भारती ने बताया कि पवन कोरी शराब पीता था. दो दिन पहले वह किसी काम के चलते घर से बाहर गया हुआ था. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी मौत किन वजहों से हुई है.