गौरतलब है कि 2 अप्रैल 2021 को तत्कालीन आईजी कवींद्र प्रताप की अगुआई में पुलिस ने नौबस्ता गांव में 10 करोड़ रुपये से अधिक की शराब, शराब बनाने के उपकरण, रैपर, बोतल, ढक्कन पैकिंग मशीन, बारकोड व केमिकल से भरे सैकड़ो ड्रम जमीन की खुदाई में बरामद किए थे. यह सभी सामान माफिया गुड्डू सिंह की कंपनी से बरामद किया था. इस इस मामले में गुड्डू सिंह और उसके सहयोगी सुधाकर सिंह को पुलिस ने आरोपी बनाया था. सुधाकर सिंह मौजूदा समय में जेल में बंद है.
पुलिस ने शुक्रवार को शराब माफिया गुड्डू सिंह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, आबकारी अधिनियम व हत्या के मामले में कार्रवाई की है. प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने शराब माफिया गुड्डू सिंह की 7 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की चल-अचल संपत्ति को जब्त किया है.
इसे पढ़ें- युद्ध के बावजूद रूस ने भारत को S-400 मिसाइल प्रणाली की डिलीवरी शुरू की