ETV Bharat / state

महिला जिला अस्पताल में एल-2 कोविड अस्पताल स्थापित - pilibhit women district hospital

पीलीभीत महिला जिला अस्पताल में एल-2 कोविड अस्पताल स्थापित किया गया है, जहां संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 100 बेड की व्यवस्था की गई है. कोविड संक्रमित गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए भी एक वॉर्ड बनाया गया है.

एल-2 कोविड अस्पताल पीलीभीत
एल-2 कोविड अस्पताल पीलीभीत
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 3:42 PM IST

पीलीभीत: जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए महिला जिला अस्पताल में एल-2 कोविड अस्पताल स्थापित किया गया है, जहां संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 100 बेड की व्यवस्था की गई है. गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए भी एक वॉर्ड बनाया गया है, ताकि संक्रमित होने पर भी गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया जा सके. 12 वेंटिलेटर मशीन भी उपलब्ध कराई गई हैं.

एल-1 बनाने की चल रही कवायद
जिला अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद कराकर स्वास्थ्य विभाग ने आठ आइसोलेशन वॉर्ड बनाए हैं. इन वार्डों में उन मरीजों को रखा जाएगा, जिनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई और वे किसी अन्य बीमारी से ग्रसित हों. आयुर्वेदिक कॉलेज में भी जिला प्रशासन एल-1 कोविड अस्पताल स्थापित करने की कवायद में है. यहां अस्पताल में ऑक्सीजन की पर्याप्त स्टॉक होने की बात स्वास्थ्य विभाग कह रहा है. 10 बड़े और 69 छोटे सिलेंडर मौजूद हैं, जबकि 15 सिलेंडर बरेली रिफिल होने के लिए भी भेजे गए हैं.

इसे भी पढ़ें-300 अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट, दांव पर 8 हजार मरीजों की जिंदगी


सैंपलिंग के लिए बनाए गए सेंटर
जिले में सैंपलिंग के लिए स्वास्थ्य महकमे ने सैंपलिंग सेंटर बनाए हैं. पुराने जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी अस्पताल, रोडवेज और रेलवे स्टेशन के साथ-साथ जिले के सभी इंट्री प्वाइंट पर सैंपलिंग की व्यवस्था की गई है. गंभीर मरीजों के लिए 50 रेमडेसिविर इंजेक्शन भी उपलब्ध हैं.

पीलीभीत: जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए महिला जिला अस्पताल में एल-2 कोविड अस्पताल स्थापित किया गया है, जहां संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 100 बेड की व्यवस्था की गई है. गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए भी एक वॉर्ड बनाया गया है, ताकि संक्रमित होने पर भी गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया जा सके. 12 वेंटिलेटर मशीन भी उपलब्ध कराई गई हैं.

एल-1 बनाने की चल रही कवायद
जिला अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद कराकर स्वास्थ्य विभाग ने आठ आइसोलेशन वॉर्ड बनाए हैं. इन वार्डों में उन मरीजों को रखा जाएगा, जिनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई और वे किसी अन्य बीमारी से ग्रसित हों. आयुर्वेदिक कॉलेज में भी जिला प्रशासन एल-1 कोविड अस्पताल स्थापित करने की कवायद में है. यहां अस्पताल में ऑक्सीजन की पर्याप्त स्टॉक होने की बात स्वास्थ्य विभाग कह रहा है. 10 बड़े और 69 छोटे सिलेंडर मौजूद हैं, जबकि 15 सिलेंडर बरेली रिफिल होने के लिए भी भेजे गए हैं.

इसे भी पढ़ें-300 अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट, दांव पर 8 हजार मरीजों की जिंदगी


सैंपलिंग के लिए बनाए गए सेंटर
जिले में सैंपलिंग के लिए स्वास्थ्य महकमे ने सैंपलिंग सेंटर बनाए हैं. पुराने जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी अस्पताल, रोडवेज और रेलवे स्टेशन के साथ-साथ जिले के सभी इंट्री प्वाइंट पर सैंपलिंग की व्यवस्था की गई है. गंभीर मरीजों के लिए 50 रेमडेसिविर इंजेक्शन भी उपलब्ध हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.