प्रतापगढ़: जिले की दो विधानसभा कुंडा और बाबागंज क्षेत्र के 515 मजरे जल्द ही रोशन होंगे. केंद्र सरकार द्वारा संचालित सौभाग्य योजना से गांव और मजरों को रोशन करने के लिए विद्युतीकरण किया जाएगा.
कुंडा और बाबागंज में जल्द होगा विद्युतीकरण
प्रतापगढ़ जिले की कुंडा और बाबागंज विधानसभा कौशाम्बी संसदीय क्षेत्र में आता है, जिसके सांसद विनोद सोनकर हैं. केंद्र सरकार द्वारा संचालित सौभाग्य योजना से गांव एवं मजरों को रोशन करने के लिए विद्युतीकरण किया जा रहा था. बीच में कुंडा और बाबागंज क्षेत्र में अनियमितता होने के कारण सांसद विनोद सोनकर ने कम्पनी की जांच कराकर कम्पनी को ब्लैकलिस्टेड कराते हुए कार्रवाई कराई थी.
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से हुई चर्चा
कुंडा और बाबागंज के 515 गांव और मजरे विद्युतीकरण से वंचित रह गए थे. सांसद विनोद सोनकर लगातार छूटे हुए गांवों के विद्युतीकरण के लिए प्रयासरत थे. सांसद ने बाताया कि अभी हाल में ही प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से कुंडा और बाबागंज के विषय पर चर्चा हुई. जिस पर मंत्री ने तत्काल छूटे हुए गांवों के विद्युतीकरण का आदेश दिया. शनिवार को सांसद विनोद सोनकर ने 515 गांवों एवं मजरों की सूची एक्सईएन विद्युत कुण्डा को पत्र लिख कर दिया है.