प्रतापगढ़: जिले के सदर तहसील के सण्डवा चंद्रिका विकासखण्ड के सिंघनी गांव मे कोटेदार के ऊपर सरकारी राशन बेचने का आरोप लगा है. जिसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने गांव के कोटेदार रामबरन रजक पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है. एक ओर जहां सरकार गरीबों को राशन बांटने के लिए गरीब कल्याण योजना के तहत नि:शुल्क राशन बांट रही है. वहीं कोटेदार घटतौली करके लोगों के निवाले को बेचने का काम कर रहा है. जिसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.
ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार एक तांगे से राशन की बोरियों को किठावर बाजार में विक्रय के लिए भिजवा रहा था. शंका होने पर ग्रामीणों ने कोटेदार के घर से थोड़ी दूर पर तांगा रूकवा लिया. तांगे पर लदे सामान की पड़ताल की गई तो ग्रामीणों के मुताबिक वह सरकारी चावल की दस बोरियां निकलीं. ग्रामीणों ने सरकारी राशन को ब्लैक किए जाने की बात कहते हुए गांव मे हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों की सूचना पर डॉयल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह माहौल को शांत कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस-प्रशासन मामले की छानबीन करने में जुटी है.