ETV Bharat / state

41 सालों से 'रामपुर खास' पर प्रमोद तिवारी का कब्जा, 2022 में 'मोना' लगाएंगी जीत की हैट्रिक! - up assembly election 2022

प्रतापगढ़ जिले की रामुपर खास विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा 'मोना' विधायक हैं. 2022 विधानसभा चुनाव में भी इस सीट पर 'मोना दीदी' की जीत की संभावनाएं प्रबल हैं. 41 सालों से इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार है. पिता द्वारा सौंपी गई विरासत को बचाए रखना 2022 में 'मोना दीदी' के लिए किसी चुनौती के कम नहीं है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 9:37 AM IST

प्रतापगढ़: 244 रामपुर खास उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की विधानसभा सीट है. रामपुर खास से कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' विधायक हैं. ये कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी की बेटी हैं. वर्ष 2014 में जब प्रमोद तिवारी राज्यसभा चले गए तो अपनी विरासत बड़ी बेटी आराधना मिश्रा 'मोना' को सौंप गए. 2014 के उपचुनाव में वह विधायक बनीं. 2017 के विधानसभा चुनाव में भी आराधना मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी नागेश प्रताप सिंह को 17,066 वोटों से हराया था. 2022 विधानसभा चुनाव में भी 'मोना दीदी' लगातार तीसरी जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरेंगी.

रामपुर खास विधानसभा के लोगों का कहना है कि भले ही चुनाव 'मोना दीदी' लड़ती हों, लेकिन शासन 'तिवारी जी' का ही रहता है. रामपुर खास विधानसभा सीट पर प्रमोद तिवारी का दबदबा है. वर्ष 1980 में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने इस सीट पर पहली बार जीत का झंडा गाढ़ा तो उसके बाद कांग्रेस ने आज तक किसी दल को खाता नहीं खोलने दिया. प्रमोद तिवारी इस सीट से 10 बार विधायक बने. 1984 से 1989 के बीच 2 बार राज्यमंत्री बने. प्रमोद तिवारी जब लगातार 9 विधानसभा चुनाव जीते थे तभी उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. यह रिकॉर्ड एक दल, एक क्षेत्र और एक चुनाव चिह्न के साथ लगातार जीतने का था.

2012 में अपना 10वां विधानसभा चुनाव जीतने के बाद प्रमोद तिवारी 2014 में राज्यसभा चले गए. उनके राज्यसभा जाने के बाद रामपुर खास विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. ये उपचुनाव 2014 लोकसभा चुनाव के साथ हुआ. 2014 लोकसभा चुनाव में मोदी की आंधी चल रही थी, लेकिन उस आंधी में भी प्रमोद तिवारी ने अपनी सीट को उड़ने नहीं दिया और बेटी आराधना मिश्रा 'मोना' को रामपुर खास से विधायक बनवाया. मोदी लहर में मिली जीत से ही प्रमोद तिवारी के कद का अंदाजा लगाया जा सकता है. 2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी में मोदी की दूसरी लहर चली. इस लहर में बीजेपी गठबंधन ने 325 सीटों पर जीत दर्ज की, लेकिन प्रमोद तिवारी इस बार भी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा 'मोना' ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी नागेश प्रताप सिंह को 17,066 वोटों से हराया था. आराधना मिश्रा को 81,463 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी नागेश प्रताप सिंह को 64,397 वोट मिले थे.

दूसरा विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आराधना मिश्रा 'मोना' ने कांग्रेस में अपना कद बढ़ाया. आज वह कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता हैं. 2022 विधानसभा चुनाव में वह तीसरी बार रामपुर खास विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगी. वर्ष 2021 के आंकड़ों के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 17 हजार 212 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 68 हजार 746 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 48 हजार 466 है.

2017 विधानसभा चुनाव परिणाम
क्रमांकउम्मीदवार का नामपार्टी वोट
1 अराधना मिश्रा मोना कांग्रेस 81,463
2नागेश प्रताप सिंहभारतीय जनता पार्टी 64,397
3अशोक सिंह बहुजन समाज पार्टी 7,933
4कमरुद्दीन कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया3,472
5सुरेंद्र सिंह नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी3,055
6ज्ञानेंद्र सिंह शिवसेना 1,595
7वन्दना गुप्ता मानवतावादी समाज पार्टी 1,495
8अरविंद कुमार राष्ट्रीय लोक दल1,293
9कामता पटेलबहुजन मुक्ति पार्टी 1,207
10रवींद्र कुमार लोक दल 902
11सुरेंद्र बहादुरभारतीय राष्ट्रीय बहुजन समाज विकास पार्टी 870
12नवीन प्रताप सिंह स्वतंत्र 857
13नागेश सिंहस्वराज्य पार्टी ऑफ इंडिया 645
14दुर्गेश कुमार पब्लिक पोलिटिकल पार्टी 542
15जगराम यादव अखण्ड राष्ट्रवादी पार्टी 496
16इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 433

प्रतापगढ़: 244 रामपुर खास उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की विधानसभा सीट है. रामपुर खास से कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' विधायक हैं. ये कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी की बेटी हैं. वर्ष 2014 में जब प्रमोद तिवारी राज्यसभा चले गए तो अपनी विरासत बड़ी बेटी आराधना मिश्रा 'मोना' को सौंप गए. 2014 के उपचुनाव में वह विधायक बनीं. 2017 के विधानसभा चुनाव में भी आराधना मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी नागेश प्रताप सिंह को 17,066 वोटों से हराया था. 2022 विधानसभा चुनाव में भी 'मोना दीदी' लगातार तीसरी जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरेंगी.

रामपुर खास विधानसभा के लोगों का कहना है कि भले ही चुनाव 'मोना दीदी' लड़ती हों, लेकिन शासन 'तिवारी जी' का ही रहता है. रामपुर खास विधानसभा सीट पर प्रमोद तिवारी का दबदबा है. वर्ष 1980 में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने इस सीट पर पहली बार जीत का झंडा गाढ़ा तो उसके बाद कांग्रेस ने आज तक किसी दल को खाता नहीं खोलने दिया. प्रमोद तिवारी इस सीट से 10 बार विधायक बने. 1984 से 1989 के बीच 2 बार राज्यमंत्री बने. प्रमोद तिवारी जब लगातार 9 विधानसभा चुनाव जीते थे तभी उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. यह रिकॉर्ड एक दल, एक क्षेत्र और एक चुनाव चिह्न के साथ लगातार जीतने का था.

2012 में अपना 10वां विधानसभा चुनाव जीतने के बाद प्रमोद तिवारी 2014 में राज्यसभा चले गए. उनके राज्यसभा जाने के बाद रामपुर खास विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. ये उपचुनाव 2014 लोकसभा चुनाव के साथ हुआ. 2014 लोकसभा चुनाव में मोदी की आंधी चल रही थी, लेकिन उस आंधी में भी प्रमोद तिवारी ने अपनी सीट को उड़ने नहीं दिया और बेटी आराधना मिश्रा 'मोना' को रामपुर खास से विधायक बनवाया. मोदी लहर में मिली जीत से ही प्रमोद तिवारी के कद का अंदाजा लगाया जा सकता है. 2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी में मोदी की दूसरी लहर चली. इस लहर में बीजेपी गठबंधन ने 325 सीटों पर जीत दर्ज की, लेकिन प्रमोद तिवारी इस बार भी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा 'मोना' ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी नागेश प्रताप सिंह को 17,066 वोटों से हराया था. आराधना मिश्रा को 81,463 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी नागेश प्रताप सिंह को 64,397 वोट मिले थे.

दूसरा विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आराधना मिश्रा 'मोना' ने कांग्रेस में अपना कद बढ़ाया. आज वह कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता हैं. 2022 विधानसभा चुनाव में वह तीसरी बार रामपुर खास विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगी. वर्ष 2021 के आंकड़ों के मुताबिक इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 17 हजार 212 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 68 हजार 746 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 48 हजार 466 है.

2017 विधानसभा चुनाव परिणाम
क्रमांकउम्मीदवार का नामपार्टी वोट
1 अराधना मिश्रा मोना कांग्रेस 81,463
2नागेश प्रताप सिंहभारतीय जनता पार्टी 64,397
3अशोक सिंह बहुजन समाज पार्टी 7,933
4कमरुद्दीन कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया3,472
5सुरेंद्र सिंह नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी3,055
6ज्ञानेंद्र सिंह शिवसेना 1,595
7वन्दना गुप्ता मानवतावादी समाज पार्टी 1,495
8अरविंद कुमार राष्ट्रीय लोक दल1,293
9कामता पटेलबहुजन मुक्ति पार्टी 1,207
10रवींद्र कुमार लोक दल 902
11सुरेंद्र बहादुरभारतीय राष्ट्रीय बहुजन समाज विकास पार्टी 870
12नवीन प्रताप सिंह स्वतंत्र 857
13नागेश सिंहस्वराज्य पार्टी ऑफ इंडिया 645
14दुर्गेश कुमार पब्लिक पोलिटिकल पार्टी 542
15जगराम यादव अखण्ड राष्ट्रवादी पार्टी 496
16इनमें से कोई नहीं इनमें से कोई नहीं 433
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.