ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: बेल्हा की बेटी फिल्म 'भूतहा' में आएंगी नजर - फिल्म भूतहा

प्रतापगढ़ जिले स्थित बेल्हा की बेटी ज्योति त्रिपाठी 9 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'भूतहा' में अभिनय करती नजर आएंगी. ज्योति त्रिपाठी अधिवक्ता, साहित्यकार प्रेम त्रिपाठी की बेटी हैं. वहीं बेल्हावासियों और ज्योति के प्रशंसकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

ज्योति त्रिपाठी.
ज्योति त्रिपाठी.
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 5:55 PM IST

प्रतापगढ़: कहते हैं मन में हौशला हो और बुलंदी छूने की चाह हो तो कोई मंजिल कठिन नहीं, बल्कि आसान होती है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बेल्हा की रहने वाली ज्योति त्रिपाठी ने. ज्योति ने अपने कैरियर की शुरुआत बतौर कवियित्री के रूप में की. इसके बाद अन्तरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी जादुई आवाज से वीर रस की कविताओं से लोगों को भाव विभोर किया. साथ ही देश की रक्षा में लगे सैनिकों के सम्मान में 'पलकों में आकाश नामक' पुस्तक की रचना कर शहीदों को समर्पित कर एक अलग मुकाम हासिल किया. ज्योति त्रिपाठी जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कहानीकार प्रेम कुमार त्रिपाठी की बेटी हैं.

किसान आंदोलन के रूप में जानी जाने वाली बेल्हा की माटी से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम लिया जाता है. वहीं पाश्व गायक रवि त्रिपाठी, अनुपम श्याम ओझा, श्वेता तिवारी, श्रुति शर्मा जैसे बेल्हा के कई होनहार बॉलीवुड में अपने किरदार निभा रहे हैं और बेल्हा का नाम अपने अभिनय के जरिए रोशन कर रहे हैं. उसी कड़ी में कवयित्री से अभिनेत्री बनी बेल्हा की बेटी ज्योति त्रिपाठी ने फिल्म भूतहा के जरिए अपने अभिनय का लोहा मनवाने को तैयार हैं.

एकल कैरेक्टर वाली यह अनोखी फिल्म आगामी 9 नवंबर को 'ओटीटी प्लेटफॉर्म और सिनेमा हॉल में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में कहीं कोई दूसरी फोटो का इस्तेमाल नहीं किया गया है. 1 घंटे 40 मिनट की फीचर फिल्म एक लड़की की कहानी है. रूपेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म दीपावली के मौके पर धमाका करने को तैयार है. फिल्म के ट्रेलर से लगता है कि यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आएगी. फिल्म के निर्माता मुकेश कुमार सिंह है, जिनका एंटरटेनमेंट मूवीज के सहयोग से निर्माण किया गया है.


प्रतापगढ़ जिले के कुन्डा तहसील के भावनपुर ग्रामसभा के धर्मपुर के एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी ज्योति प्रतापगढ़ शहर होते हुए मुंबई पहुंचीं. ज्योति ने श्रीकृष्ण, परमावतार जैसे कई धार्मिक और धारावाहिकों में अभिनय करते हुए बॉलीवुड में जगह बनाई. अभिनय कैरियर की शुरूआत ज्योति के लिए आसान नहीं थी. फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित होने की उनकी राह बेहद कठिन रही, लेकिन निर्माता रूपेश कुमार सिंह की पारखी नजरों ने उन्हे फिल्म भूतहा में मौका दिया, जिसमें ज्योति त्रिपाठी ने अभिनय से यह साबित कर दिया कि उनके लिए कोई काम कठिन नहीं है. 9 नवम्बर को रिलीज होने वाली उनकी फिल्म का उनके गृह जनपद एंव चाहने वाले बेशब्री से इन्तजार कर रहे हैं.

प्रतापगढ़: कहते हैं मन में हौशला हो और बुलंदी छूने की चाह हो तो कोई मंजिल कठिन नहीं, बल्कि आसान होती है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बेल्हा की रहने वाली ज्योति त्रिपाठी ने. ज्योति ने अपने कैरियर की शुरुआत बतौर कवियित्री के रूप में की. इसके बाद अन्तरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी जादुई आवाज से वीर रस की कविताओं से लोगों को भाव विभोर किया. साथ ही देश की रक्षा में लगे सैनिकों के सम्मान में 'पलकों में आकाश नामक' पुस्तक की रचना कर शहीदों को समर्पित कर एक अलग मुकाम हासिल किया. ज्योति त्रिपाठी जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कहानीकार प्रेम कुमार त्रिपाठी की बेटी हैं.

किसान आंदोलन के रूप में जानी जाने वाली बेल्हा की माटी से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम लिया जाता है. वहीं पाश्व गायक रवि त्रिपाठी, अनुपम श्याम ओझा, श्वेता तिवारी, श्रुति शर्मा जैसे बेल्हा के कई होनहार बॉलीवुड में अपने किरदार निभा रहे हैं और बेल्हा का नाम अपने अभिनय के जरिए रोशन कर रहे हैं. उसी कड़ी में कवयित्री से अभिनेत्री बनी बेल्हा की बेटी ज्योति त्रिपाठी ने फिल्म भूतहा के जरिए अपने अभिनय का लोहा मनवाने को तैयार हैं.

एकल कैरेक्टर वाली यह अनोखी फिल्म आगामी 9 नवंबर को 'ओटीटी प्लेटफॉर्म और सिनेमा हॉल में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में कहीं कोई दूसरी फोटो का इस्तेमाल नहीं किया गया है. 1 घंटे 40 मिनट की फीचर फिल्म एक लड़की की कहानी है. रूपेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म दीपावली के मौके पर धमाका करने को तैयार है. फिल्म के ट्रेलर से लगता है कि यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आएगी. फिल्म के निर्माता मुकेश कुमार सिंह है, जिनका एंटरटेनमेंट मूवीज के सहयोग से निर्माण किया गया है.


प्रतापगढ़ जिले के कुन्डा तहसील के भावनपुर ग्रामसभा के धर्मपुर के एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी ज्योति प्रतापगढ़ शहर होते हुए मुंबई पहुंचीं. ज्योति ने श्रीकृष्ण, परमावतार जैसे कई धार्मिक और धारावाहिकों में अभिनय करते हुए बॉलीवुड में जगह बनाई. अभिनय कैरियर की शुरूआत ज्योति के लिए आसान नहीं थी. फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित होने की उनकी राह बेहद कठिन रही, लेकिन निर्माता रूपेश कुमार सिंह की पारखी नजरों ने उन्हे फिल्म भूतहा में मौका दिया, जिसमें ज्योति त्रिपाठी ने अभिनय से यह साबित कर दिया कि उनके लिए कोई काम कठिन नहीं है. 9 नवम्बर को रिलीज होने वाली उनकी फिल्म का उनके गृह जनपद एंव चाहने वाले बेशब्री से इन्तजार कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.